Showing posts with label Life. Show all posts
Showing posts with label Life. Show all posts

Real Life Status - 3

 
  • सुनो तुम दिल दुखाया करो तुम्हे इजाजत है।
    बस कभी भूलने की बात मत करना।...........
  • suno tum dil dukhaaya karo tumhe ijaajat hai.
    bas kabhee bhoolane kee baat mat karana. ..........
************************************************

  • सच्चाई थी पहले के जवानों में ,
    .......सोने के दरवाजे मिट्टी के मकानों में।
  • sachchaee thee pahale ke javaanon mein ,
    ......sone ke daravaaje mittee ke makaanon mein। 
*************************************************

  • आज भी एक सवाल छिपा है दिल के एक कोने में
         की क्या कमी रह गई थी तेरा होने में ?
  • aaj bhee ek savaal chhipa hai dil ke ek kone mein
    kee kya kamee rah gaee thee tera hone mein ?
***************************************************

  • मेरी लिखी किताब को देकर मेरे ही हाथों में वो
     कहने लगे ..........इसे पढ़ा करो प्यार करना सिख जाओगे। 
  • meree likhee kitaab ko dekar mere hee haathon mein vo
    kahane lage................ ise padha karo pyaar karana sikh jaoge.   
*************************************************

  • होने वाले खुद ही अपने हो जाते है।
    किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता। ..............
  • hone vaale khud hee apane ho jaate hai.
    kisee ko kah kar apana banaaya nahin jaata................
***********************************************

  • तेरी तलाश में निकलू तो भी क्या फायदा ,
    .........शायद तुम बदल गए हो .........
    खो गए होते तो बात कुछ अलग थी। 
  • teree talaash mein nikaloo to bhee kya phaayada ,
    ............shaayad tum badal gae ho .......................
    kho gae hote to baat kuchh alag thee. ..
*******************************************

  • खुद पर भरोसे का हुनर सीख ले ,
    लोग कितने भी सच्चे क्यों ना हो
    अक्सर साथ छोड़ जाते है।................
  • khud par bharose ka hunar seekh le ,
    log kitane bhee sachche kyon na ho
    aksar saath chhod jaate hai............ .
******************************************* 
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Real Life Status - 2

 
  • हमे हारने का शौक नहीं है।
    लेकिन हम खेलते ही ऐसे अंदाज से है की .......
    .....लोग अपने आप ही मैदान छोड़ देते है।   
  • hame haarane ka shauk nahin hai.
    lekin ham khelate hee aise andaaj se hai kee ........
    ..........log apane aap hee maidaan chhod dete hai .
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ 

  • रोना ही है जिंदगी तो हँसाया क्यों।
    दूर जाना ही था तो पास आया क्यों।
  • rona hee hai jindagee to hansaaya kyon.
    door jaana hee tha to paas aaya kyon....
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

  • दिल मजबूर हो रहा है तुमसे बात करने को बस
    जिद ये है की शुरुआत तुम करो। ..............
  • dil majaboor ho raha hai tumase baat karane ko bas
    jid ye hai kee shuruaat tum karo. ..............
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

  • एक शख्स ही मेरा अपना है ,
    और मै उसी शख्स से पराया हूँ। 
  • ek shakhs hee mera apana hai ,
    aur mai usee shakhs se paraaya hoon.
    ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
    • तूने ही लगा दिया इल्ज़ाम बेवफाई का ,
      और मेरे पास तो चश्मदीद गवा भी तू ही था।  
    • toone hee laga diya ilzaam bevaphaee ka ,
      aur mere paas to chashmadeed gava bhee too hee tha.
      ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
      • जिंदगी के कोरे पन्ने ही अच्छे थे।
        तूने ख्वाइशो की स्याही डाल कर
        दाग- दाग कर दिया।  
      • jindagee ke kore panne hee achchhe the.
        toone khvaisho kee syaahee daal kar
        daag- daag kar diya.......
        ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
     

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Real Life status - 1

  • जिंदगी में कई लोग ऐसे भी मिलते है।
    जिन्हे हम चाह सकते है लेकिन .......
    पा नहीं सकते।  
  • jindagee mein kaee log aise bhee milate hai.
    jinhen ham chaah sakate hai lekin
    .......pa nahin sakate.
************************************************** 

  • हम बने ही थे तबाह होने के लिए
    तेरा छोड़ के जाना तो केवल एक
    ........बहाना था। 
  • ham bane hee the tabaah hone ke lie
    tera chhod ke jaana to keval ek
    ........bahaana tha.
***********************************************

  • जब नफरत करते - करते थक जाओ तो
    एक मौका......... प्यार को भी दे देना।
  • jab napharat karate - karate thak jao to
    ek mauka.......... pyaar ko bhee de dena.
************************************************

  • खामोशियाँ बहुत कुछ कहती है
    लेकिन सुनना कानों से नहीं
    ......दिल से पड़ता है।  
  • khaamoshiyaan bahut kuchh kahatee hai
    lekin sunana kaanon se nahin
    ............dil se padata hai.
*************************************************

  • और कितने इम्तिहान लेगा ऐ वक्त
    जिंदगी तो मेरी है लेकिन
    मर्जी तेरी क्यों ?
  • aur kitane imtihaan lega ai vakt
    jindagee to meree hai lekin
    .....marjee teree kyon ?
**************************************************

  • तेरी यादो को पसन्द आ गई मेरी आँखों की नमी ,
    ... हसना भी चाहू तो रुला देती है तेरी कमी।  
  • teree yaado ko pasand aa gaee meree aankhon kee namee ,
    ....hasana bhee chaahoo to rula detee hai teree kamee.
***************************************************

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

बिना अंडरवियर के सोना आपके लिए लाभदायक। (Profitable for you to sleep without underwear.)

बहुत से लोग जड़ों में सोते समय पजामा और गर्मी के मौसम में अंडरवेअर पहन कर सोना पसंद करते है। जो आप के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। मानता हूँ की आप को ये गलत लग सकता है।  लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना  है की हमे बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स को कुछ समय बिना कपड़ो के रखन चाहिए। नहीं तो इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। लगातार कपड़े पहने रहने से ज्यादा पसीना आता है और बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा समस्या होती है। पुरुषों में प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। और महिलाओं में इसका सीधा असर पीरियड्स पर पड़ता है।
अगर आप पूरी रात बिना अंडरवियर के नहीं सो सकते तो सोने से तीन से चार घंटे पहले आप बिना कपड़ो के रहे और सोते समय ढीले - ढाले व पतले कपड़ो का प्रयोग करें।
और आप को बिस्तर पर बिना कपड़ो के सोने की आदत डालनी चाहिए। महिलाओं और पुरुषों के इसके बारे में अपनी - अपनी अलग सोच है। लेकिन गर्भ धारण करने में इसका असर पड़ता है। 

प्रिय विजिटर यह पोस्ट आप के लिए हेल्पफुल है तो इसको अपने दस्तो के साथ शेयर करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सके। और कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे। 

True Love status - 5

  • तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो।
    बस थोड़ा सा मुस्करा लेते हो और अपना बना लेते हो।  
  • tum mohabbat ke saude bhee ajeeb karate ho.....
    bas thoda sa muskara lete ho aur apana bana lete ho....
    ********************************************
    • हाथ पर हाथ रखा तो
      पता चला की अनकही ....
      .... बातो कैसे सुना जाता है।   

    • haath par haath rakha to ...
      .....pata chala kee anakahee ....
      ...baato kaise suna jaata hai.
     ************************************************ 

  • एक तुम हो कुछ कहती नहीं .....
    और एक तुम्हारी यादें जो चुप रहती नहीं ....
  • ek tum ho kuchh kahatee nahin ......
    aur ek tumhaaree yaaden jo chup rahatee nahin....
*****************************************************

  • तकलीफ तो हजारो है इस जमाने में .....
    बस जब कोई अपना नजर अंदाज करें तो ......
    .......बर्दाश्त नहीं होता।   
  • takaleeph to hajaaro hai is jamaane mein ....
    bas jab koee apana najar andaaj karen to ......
    ......bardaasht nahin hota.
    ******************************************
    • ऊपर वाले ने कितनो की किस्मत सवारी है
      काश एक दिन वो मुझे भी कह दे की .......
      .......आज तेरी बारी  है।  
    • oopar vaale ne kitano kee kismat savaaree hai
      kaash ek din vo mujhe bhee kah de kee .....
      .......aaj teree baaree hai.

    ********************************************** 

    • जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह .....
      फिर क्यों सिर्फ दिल मेरा तड़फता है
      .......उसके लिए।  
    • jism usaka bhee mittee ka hai meree tarah ....
      phir kyon sirph dil mera tadaphata hai
      ......usake lie....
      ******************************************* 
       
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

True Love Status -1

  • सपना कभी साकार नहीं होता।
    मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता........
    सब कुछ हो जाता इस दुनिया में ,
    मगर दोबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।  ......

  • sapana kabhee saakaar nahin hota.
    mohabbat ka koee aakaar nahin hota......
    sab kuchh ho jaata is duniya mein ,
    magar dobaara kisee se sachcha pyaar nahin hota.....
*************************************************
 
  •  कितने मजबूर है हम अपनी किस्मत के हाथों.....
    न तुम्हे पाने की औकात रखते और .....
    ना ही तुमे खोने का..... होसला  ......
  • kitane majaboor hai ham apanee kismat ke haathon
    na tumhe paane kee aukaat rakhate aur
    na hee tume khone ka hosala 
***************************************************

  • तजुर्बा कहता है की मोहब्बत से नफरत कर लूँ।  ....
    और दिल कहता है ...........
    ..........तजुर्बा दोबारा कर लूँ  ......
  • tajurba kahata hai kee mohabbat se napharat kar loon. ..........
    aur dil kahata hai ......................
    .....tajurba dobaara kar loon ......
****************************************************

  • मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर
    ....उन्होंने हंस कर कह दिया ......
    और तुम्हे आता ही क्या है। .....
  • mainne kaha bahut pyaar aata hai tum par
    ...unhonne hans kar kah diya ......
    ....aur tumhe aata hee kya hai. .. 
*************************************************

  •  मोहब्बत की शमा जला के देखो ....
    जरा दिल की दुनिया सजा के देखो .....
    ....तुम्हे हो न जाए मोहब्बत तो कहना .....
    ............जरा आँखे मिला के देखो   ...

  • mohabbat kee shama jala ke dekho .....
    jara dil kee duniya saja ke dekho ....
    ....tumhe ho na jae mohabbat to kahana ....
    .......jara aankhe mila ke dekho.....
 *************************************************

  • मोहब्बत के कुछ राज होते है
    जागती आँखों में भी ख्वाब होते है
    जरूरी नहीं की गम में ही आंसू आए
    मुस्कराती आँखों में भी सैलाब होते है।   

  • mohabbat ke kuchh raaj hote hai ........
    ....jaagatee aankhon mein bhee khvaab hote hai....
    ..jarooree nahin kee gam mein hee aansoo aae .....
    ......muskaraatee aankhon mein bhee sailaab hote hai......
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

"मैं" का प्रयोग कभी ना करें



 दोस्तों , आज कल हम थोड़े से घमंडी हो गए है। आज कल ये मैं शब्द लगभग हर किसी की जुबान से सुनने को मिल जाता है। और बहुत से तो जान बुझ कर ऐसा करते है। उनके दिमाग में बस एक ही बात होती है की सामने वाला मेरा मुकाबला नहीं कर सकता। और बहुत से लोगो को इस बात का अंदाजा नहीं होता की इस "मैं" का प्रयोग करने से सामने वाले पर क्या असर पड़ता है। और मुझे पूरी उम्मीद है की जो लोग अनजाने में ऐसा करते है वो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इसका ध्यान रखे गे।  
दोस्तों अगर आप किसी टीम के साथ काम कर रहे है तो उस टीम के लिए "मैं" शब्द सबसे खतरनाक है। असल में इस "मैं" के अंदर बहुत घमंड छिपा होता है। और आप जानते ही है घमंड तो रावण का भी नहीं रहा था। हम और आप तो है ही क्या।
दोस्तों , उम्मीद करता हूँ की आप आज के बाद "मैं" शब्द का प्रयोग कम से कम करें गे। और दूसरों को भी शेयर करें ताकि आप को ये शब्द सुनने को भी ना मिले।   

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

क्या सीखे क्या और क्या ना सीखे। (Learn what you learned and what not.)



दे सको तो जीवन देना सीखो - जीवन लेना मत सीखो।
दे सको तो शांति देना सीखो - शांति लेना मत सीखो।
दे सको तो ख़ुशी देना सीखो - गम देना मत सीखो।
सीखना ही तो हँसाना सीखो - किसी को रुलाना मत सीखो।
कर सको तो प्यार करना सीखो - नफरत करना मत सीखो।
दिखा सको तो रास्ता दिखना सीखो - किसी को बटकना मत सीखो। 
जला सको तो दीपक जलना सखो - दिल जलना मत सीखो। 
बोलना सीखो तो सच बोलना सीखो - झूठ बोलना मत सीखो।
  ये सब नियम जब आप अपने जीवन में अपना लोगे तो आप को जीवन के सच्चे सुख की अनुभूति होगी। और समान्य से विशेष व्यक्ति बन जाओगे।   

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

आदमी पर एल्कोहल (दारु ) का सेवन करने पर क्या असर पड़ता है। (Man alcohol (liquor) consumed what effect.)

 

                                                     एल्कोहल के सेवन से आदमी की लगभग सभी क्रिया धीमी हो जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप समन्वय की कमी , मानसिक दुविधा , उनींदापन तथा भावशून्यता आ जाती है।  आदमी को राहत जरूर मिलती है।  लेकिन उसे पता नहीं चलता की उसके सोचने , समझने की क्षमता तथा मासपेशीयाँ बुरी तरह प्रभावित होती है। जब इसका नशा समाप्त हो जाता है। पुरे शरीर में अकड़न सी महसूस होती है। पूरा बदन टूटने लग जाता है। इसका हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है। इसके लगातार प्रयोग से यह हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगो को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा देता है। जो आने वाली जिंदगी के सामने एक चुनौती बन जाता है।  नशा करने से केवल उस व्यक्ति ही नुकसान नहीं होता जो नशा करता है बल्कि सबसे ज्यादा  नुकसान उसके परिवार वालो को पड़ता है।
मेरी आप से राय है की आप स्वयं तो कभी भी नशा ना करें और साथ किसी एक व्यक्ति का नशा छुड़वाए।       


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

सावधान ! सेल्फी हो सकती है जानलेवा साबित

                                                                                                                                                           हाँ दोस्तों , ये बात मैं भी मानता हूँ कि ये बात बड़ी अजीब सी लगती है। लेकिन मैं आप को बताना चाहता हूँ की आज ही मैंने एक न्यूज़ चैनल पर देखा था की एक पठानकोट का लड़का जिसने अभी तक  10th भी पास नहीं की थी और वो अपने घर पर रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था और कहि उसके हाथ से रिवाल्वर चल गई और गोली उसके सर में जा लगी जिससे वो आज जिंदगी और मौत के बिच की लड़ाई लड़ रहा है। आप को  ये बात हर रोज की कहानी की तरह लगे गी। क्योकि ये बाते अब टीवी पर आम हो गई है। लेकिन उसके परिवार के सदस्यों का हल देख कर रहा नहीं गया मैंने सोचा की मेरा काम केवल आप को अलर्ट करना शायद अगर उस के परिवार वालो को पहले जरा सा भी सोच लिया होता तो हो सकता की वो इस दुर्घटना से बच जाते।
मेरी आप से विनती है की आप अपने आप के लिए नहीं  बल्कि उन लोगो के लिए थोड़ा सभल कर काम कीजिए जो आप के बिना अधूरे है। , जो आप के बिना नहीं रह सकते। , जो लोग आप से बहुत प्यार करते है। , जो केवल आप को देख कर जीवन जी रहे है।   उनके लिए अपनी जिंदगी को संभाल  कर रखना।
जिंदगी बड़ी अनमोल है दोस्तो ये बार बार नहीं मिलती मैं ये नहीं कहता की आप कुछ करना ही छोड़ दे। नहीं , मैं तो ये कहता हूँ की  आप लाइफ में हर काम करें लेकिन कुछ नियमों व बड़ो की बातो को ध्यान में रखते हुए। जिससे आप का भी काम बन जाए और दूसरों को भी अच्छा लगे। फिर देखना जिंदगी में मजा ही मजा है। चारो तरफ खुशियाँ  ही खुशियाँ है।
उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो लाइक जरूर करें ताकि मैं आप के लिए ऐसे ही लिखता रहु। और कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव अवश्य  दे।  

कैसे करें प्रश्न याद (अब आप आसानी से कर सकोगे टॉपिक याद )

 

          अक्सर देखने में आता है कि बच्चे लगातार पढ़ते रहते लेकिन फिर भी उनको याद नहीं होता है।
आज आपको एक आसान सा तरीका बताता हूँ जिससे आपको , आपके बच्चों को या आपके भाई को याद करने की की समस्या से राहत मिले गी।
याद न होने का सबसे बड़ा कारण है ध्यान में कमी होना बच्चा पढ़ता तो रहता है लेकिन दिमाग कही और काम कर रहा होता है।  इससे छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका यह है की आप पुरे दिन की बजाय रात को सोने से पहले एक बार अच्छी तरह अपने टॉपिक को याद करें और फिर सुबह उठते ही एक बार फिर आप उस टॉपिक को दोहराए आप उस टॉपिक को कभी भी आसानी से नहीं भूल पायगे

प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।

जीवन क्या है (What is LIFE )

जीवन एक चुनौती है  - इसका सामना करो।
जीवन एक खेल है      - इसको चुस्ती से खेलो।
जीवन एक सौंदर्य है   - इसकी पूजा करो।
जीवन एक संग्राम है  - इसे अंत तक लड़ो।
जीवन एक प्रेम है      - इसे प्रेम से बिताओ।
जीवन एक अवसर है - इसे खोअो मत।
जीवन एक पहेली  है  - इसको हल करो।
जीवन एक कसौटी है  - इस पर खरे उतरो। 


प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।
 

Time is MONEY (समय ही धन है )

                                                                                  क्या होगा अगर कोई आपके बैंक अकाउंट में हर रोज 86400 रुपए डाल दे शायद आप को बहुत अच्छा लगे गा।  लेकिन मैं आज आप बताना चाहता हूँ की आपके जन्म के साथ ही आपका ये बैंक अकाउंट खुल गया था। और हर रोज आपके अकाउंट इतने पैसे आते है। लेकिन उनका फायदा शायद आप नहीं उठा रहे है। आप हर रोज हर रोज अपने हजारो पैसे वैसे ही खराब कर देते है। आप को ये सब पढ़ कर ये महशुस हो रहा होगा की नहीं मैंने तो ऐसा कभी  नहीं देखा।  लेकिन ये सच है। 
चलिए अब मैं आपको ये समझाता हूँ की मैं क्या कहना चाहता हूँ।
हर व्यक्ति के पास "टाइम" नामक बैंक है और हर रोज भगवान आपके अकाउंट में 86400 सेकंड डाल देता है यह आपके ऊपर निर्भर है की आप इनका कैसे प्रयोग करते है और हर रोज शाम को आपके अकाउंट में बचे सेकंड अपने आप ही खत्म हो जाते है। अगर आप अपने पुरे दिन की एक - एक सेकंड का प्रयोग किसी अच्छे काम में करते हो तो आने वाले समय में आप आप की जरूरत की हर चीज आसानी से मिल जाएगी
नहीं तो मुझे आप को ये बताने की तो शायद कोइ जरूरत नहीं है की आज आदमी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किस हद तक जा सकता है। आज के समाज में हर रोज आप को नए-नए किस्से सुनने को मिलते है।
लेकिन अगर आप अपने आप को बचाना  है चाहते है तो आप अपने समय का सही उपयोग करें और आप एक ऐसे आदमी बने जैसा आप चाहते है।             

सुविचार (Postive thoughts ) - 1

हम जितना ज्यादा बाहर जाऐगे।
और
दूसरों का भला करेंगे।
हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा।
और परमात्मा का निवास भी उन्ही में होगा। 

*********************************

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते
तब तक
आप भगवान में विश्वास नहीं कर सकते।
********************************

मैंने सुना है जिंदगी का आखिरी ठिकाना भगवान है।
कुछ अच्छा कर ले मुसफहिर
 किसी के घर खली है नहीं जाते
***********************************


सेकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है।
जब होती है मुसीबत तो सबके दरवाजे बंद मिलते है
***************************

ऐ जिंदगी
 तेरे जज्बे को सलाम !!!!!!
हर किसी को पता है की
सबकी मंजिल मौत है !!!!!!!!!!!
लेकिन लोग  फिर भी दौड़ रहे है।
****************************

प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।

शुगर चेक करें अपने घर पर ही बड़ी आसानी से बिना किसी प्रकार के खर्चे से 100% सही चैक अप

                                                            आज के समय में शुगर एक बहुत ही खतरनाक व समान्य बीमारी है शारीरिक मेहनत की कमी और आज कल का खाना इसका मुख्य कारण है।  आजकल शुगर केवल बढ़ती उम्र के साथ नहीं बल्कि बच्चे भी इसका शिकार होने लगे है। और इस बीमारी का डर लोगो के दिलो में आम बात हो गई है। और लोग बार बार इसका चेक अप करवाते है। आज मैं आप को बताना चाहता हूँ की आप शुगर को घर ही कैसे चैक करें।                    
                                          यह बहुत ही आसान है आप शाम को सोने पहले किसी कच्चे स्थान पर मतलब जहां मिटटी निचे पड़ी हो वहां पर पेशाब  (Bathroom)  कर के आए और उस जगह की निशानी कर के आ जाए वहां पर कोइ कंकर रखे या कोइ और निशानी करें और सुबह वहां पर वापिस जाए और उसी जगह पर देखे अगर वहां पर चीटियां इकट्ठी  है तो आपको  100% शुगर है और अगर वहां पर कुछ नहीं है तो आपको घबराने की कोइ जरूरत नहीं है आप को शुगर बिलकुल भी नहीं है।
है ना बिलकुल आसान चैक अप
  THANK YOU DEAR FRENDS

लेबल


लेबल , शायद आप इस शब्द से अच्छी परिचित  है।  लेकिन मै आज इसके बारे में आपको कुछ खास बताना चाहता हूँ।  लेबल का हमारी जिंदगी में बड़ा महत्व है।  शायद आपने भी इतना सोचा भी नही होगा की ऐसी भी कोई चीज हमारे काम की हो सकती है। क्योकि हम केवल उतना ही सोचते है।  जितने की हमे जरूरत होती है।  आइए अब मै आपको इस लेबल के बारे में कुछ बताता हूँ।    
सबसे पहले मै आपको एक छोटा सा उधारण देता हूँ आप किसी कैमिस्ट की दुकान पर गए आपने एक खासी की दवा मांगी जो   20 रुपए की थी आपने भी उस बोतल पर लगे लेबल को देखा जो बिलकुल सही था लेकिन अगर कोई दुसरा केमिस्ट आपको वही दवा पेट दर्द के लिए दे दे बस थोड़ा सा वो लेबल बदल दे तो शायद आप उसे भी ले ले लेंगे और ठीक ऐसा ही आपकी रियल जिंदगी में भी होता लेकिन आप ने कभी सोचा नही होगा ऐसा क्योकि ये बात थोड़ी ज्यादा ही हमारे अंदर घुल चुकी है चलिए अब थोड़ी और गहराई से आप बताता हूँ।  आप ने कई बार देखा होगा की हम किसी छोटे स्कुल जाते बच्चे को कहते है की ये तो पढ़ाई में बहुत अच्छा है।  और वह बच्चा जब लगातार इस बात को सुनता है यह बात उस बच्चे के दिमाग में बैठ जाती है और वो बच्चा वाकई में हमेशा अच्छे अंक लेता है और उसका मन ये बात कभी सोचता ही नही की वो पढ़ाई में कमजोर हो सकता और ऐसे करते करते वो एक अच्छा पढ़ने वाला स्टूडेंट बन जाता है लेकिन अगर आप किसी व्यक्ति अगर किसी  काम में ये कहते हो की तुम ये काम कभी नही कर पाओगे ये काम तुम्हारे लिए मुस्किल है।  वो बच्चा रियल में वो काम नही कर पता और हमेशा  असफलता और निराशा ही हाथ लगती और उसको ये कभी भी ये महसूस नही होता की ऐसा क्यों हो रहा है इस लिए ले लेबल बड़े ही काम की चीज है इस लिए अगर आपके आस पास कोई ऐसा बच्चा या व्यक्ति है तो उसे ले कभी न कहे की तुम ये नही कर सकते हो , ये तुम्हारे लिए मुस्किल है या कोई भी ऐसी बात  जिससे उसका होसला टूटे।  मै ये नही कहता की वो सफल होगा लेकिन ये पक्का हा की वो एक प्रयास जरूर करे गा।  और वहा से कुछ न कुछ जरूर सीखे गा।

प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।

              

कैसे रखे कान की सफाई ( सबसे आसान टिप्स )

प्रिय दोस्तों सबसे पहले तो आपका इस ब्लॉग में आने पर स्वागत है आज मै आपको बताना चाहता हूँ की हम अपने कान को कैसे रखे साफ और आने वाले समय में कान के दर्द से कैसे बचे और जो तरीका मै आपको बताने जा रहा हूँ वो मै खुद पिछले के दिनों से उपयोग कर रहा हूँ। और इसका रिजल्ट भी आप केवल 10 दिनों में ही देख ले गे। 
ये बिलकुल आसान है शायद आप हर रोज नाहते तो होगे ही और जब आप नाहते है तो नाहने से पहले आप अपने मुह में एक घुट पानी ले ले और नाहने के बाद आप पानी को बाहर फेंक दे ये आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह बिलकुल आसान है और न ही इसके पर आपका कोई खर्चा है और आसानी से आप इसको कर सकते है आप इसको कर के देखना इसका फायदा आप अपने आप ही कुछ दिनों में देख लेंगे ।      

प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।

कैसे बचे मोटा होने से (मोटापा )

प्रिय दोस्तों आज इस पोस्ट में मै आपसे मोटापे के बारे में कुछ बाते बताना चाहता हूँ Image result for overweight
आज के समय में वजन "घटाए या वजन बढाए" के बहुत से क्लीनिक खुल चुके है आप किसी भी बाजार में चले जाऐ शायद इस तरह के क्लीनिक आपको हर जगह मिल जाऐगे। और ये बहुत ही अच्छा बिज़नेस भी है क्योकि भारत के 70 प्रतिशत लोग मोटापे का शिकार है जिसका सबसे बढ़ा कारण जोर लगने वाला काम न करना और ऊपर से हर रोज चॉकलेट्स , बर्गर , समोसा , आइसक्रीम , कोका कोला , चिप्स , कुरकुरे , पेटीज , पकोड़े , बुजिया , टाफी  , बिस्कुट्स , चाय , गोल गप्पे   आदि का खाना आज नार्मल सी बात है। और भी बहुत से  ऐसे नए प्रोडक्ट है  शायद जिनका मुझे पता नही है जो मोटापे का या अन्य पाचन तंत्र से सबंधी रोगो का कारण है
और आज एक भी आदमी के चहरे पर रौनक नही है। अगर है तो वो क्रीम , पाउडर या फेस वाश के कारण है जो केवल कुछ समय के लिय होती है। मेरी तो आपसे यही राय है की आप ऐसा खाना छोड़ दे और हेल्दी या अच्छी डाइट लेना शुरू कर दे।  एक और बात हो सकता अप्प छोड़े या नही लेकिन अपने बच्चो  को लेने दे और ये सब चीजे डरा कर  न छुड़वाए बल्कि इनके फायदे व नुकसान को समझा कर उनकी खुशी से ही छुड़वाए।  

प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।

        

दोस्त ( Friends )

Image result for healthy diet
Image result for good friends    दोस्तों वैसे तो दोस्त किस्मत से मिलते है लेकिन अगर आपके दोस्त आपका सर्कल अच्छा है तो जिंदगी में एक बहुत अच्छा रोल निभाता है।  वैसे आज कल की बात करे तो अच्छी दोस्ती बहुत कम ही लोगो को मिलती है और मैंने तो अपने दोस्तों व गुरुजनो से बहुत कुछ सिखने को मिला है मै चाहता हूँ की आप भी अपने सभी रिलेटिव से अच्छी चीजे सिखने को मिले इसके लिय सबसे पहले तो आपने अपने आप को अच्छा बनाना पड़ेगा और मै ये बात पके से कहता हूँ की आप बहुत अच्छे है लेकिन  अगर आपको लगता है की आप में कोई कमी है तो अच्छे बनने का सबसे आसान तरीका ये है की आप अपने से बड़ो की बाते सुनो उन्ही से समय -समय पर सलाह लेते रहे और वो काम कभी मत करना जिससे किसी का नुकसान हो या किसी को बुरा लगे। अगर आप वो कार्य करते है  जिसको  आपके माता - पिता , गुरुजन या समाज गलत कहता है तो समझ लेना की आप गलत है और आप ऐसे ही काम करते रहते है तो  ये भी समझ लेना की आप कभी अच्छे नही बन सकते। अगर आप गलत कामो को नही छोड़ सकते आप अच्छे कामो को गलत कामो से ज्यादा करे तब आपके गलत काम अपने आप छूट जायगे।   
और मेरा मानना है की केवल आपकी उम्र के लोग ही आपके अच्छे दोस्त नही हो सकते बल्कि कोई भी आप से बड़ा हो छोटा हो या आपकी उम्र का हो बस विचार और कर्म अच्छे होने चाहिय।   Image result for good friends quotes in hindi        Enjoy the life dear friends. प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।
 
  

हम एक खास उम्र तक ही क्यों बढ़ते है (Why do we have to a certain age is growing.)







Image result for हम एक खास उम्र तक ही क्यों बढ़ते हैहर आदमी एक निश्चित आयु तक ही वृद्धि करता है क्या आप जानते है की ऐसा क्यों होता है अगर नही तो आज मै आपको बताता हूँ की ऐसा क्यों होता है हमारे शरीर की वृद्धि को अंतः - स्त्रावी ग्रन्थियां नियत्रित करती है  मुख्य जैसे थायरायड ग्रंथि , पिट्यूटरी ग्रंथि , थाइमस ग्रंथि और कुछ लिंग ग्रन्थियां हमारे शरीर की वृद्धि को नियंत्रित करती है जन्म के समय शिशु की थाइमस ग्रंथि काफी बड़ी होती है लेकिन  14-15 साल की आयु के बाद यह सिकुड़ने लग जाती है और इस आयु में लिंग ग्रन्थियां शरीर की वृद्धि का कार्य करती है और 21-24 साल की उम्र तक आदमी परिपक्व हो जाता है।  इस उम्र के बाद व्यक्ति का शरीर वृद्धि करना बंद कर देता है और इस उम्र में व्यक्ति की ये ग्रन्थियां बहुत धीमी गति से अपना कार्य करती है। और ऐसी कारण व्यक्ति का शरीर एक निश्चित आयु तक ही वृद्धि करता है।     

प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading