What is GST (Goods and Service Tax) ? (GST क्या है ?) | जाने विस्तार से


GST All over India में 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है | क्या आप जानते है की ये क्या है , कैसे काम करता है और इससे किसका क्या फायदा है ? आइए मैं आपको ये सब बाते बताता हूँ :------



GST का मतलब होता है Goods and Service Tax. यानिकी अगर कोई भी कंपनी या फैक्ट्री कोई प्रोडक्ट बनती है और उसको बेचना चाहती है तो उसके बेचने के लिए अनेक प्रकार के टैक्स देने पड़ते है जैसे की अगर कोई ओनर आउट ऑफ़ स्टेट प्रोडक्ट को बेचना चाहता है तो उसको दोनों स्टेट्स को टैक्स देना पड़ता है जिस स्टेट में प्रोडक्ट बना है उसमे भी और जिस में बेचना चाहता है वह पर भी टैक्स देना पड़ता है और इसके आलावा बहुत से अन्य टैक्स भी देने पड़ते है लेकिन GST लागू होने के बाद केवल एक बार ही टैक्स देना होगा फिर चाहे प्रोडक्ट कही भी बना हो और कही भी बेचा जा रहा हो केवल एक बार टैक्स देने के बाद All over India में ओनर जहाँ जी मर्जी आपने प्रोडक्ट को बेचे सकता है उसके उपर किसी भी प्रकार का टैक्स नही होगा |

तो कम शब्दों में GST का मतलब यही है की सभी छोटे - मोटे टैक्स को मिला कर आल ओवर इंडिया के लिए केवल एक बार ही टैक्स देना ही New GST है |

New GST के लाभ :---

जैसे की आपने उपर पढ़ा है की GST का सीधा Link Business से है | जो बड़ी - बड़ी कंपनी है इसका सीधा असर उनके उपर है | अब जो कंपनी टाइम पर टैक्स देती थी उनके लिए आसानी हो गई की उनको केवल एक बार टैक्स देने के बाद वो टेंशन फ्री हो जाएगे | लेकिन जो कंपनी टैक्स नही देती थी उनके लिए ये सर दर्द बन गया है | उनको अब टैक्स देना होगा |


No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading