दोस्तों आज के टाइम में हर कोई इन्टरनेट यूज़ करता है बहुत समय पहले जब इन्टरनेट की स्टार्टिंग हुई थी उस समय यूज़ किए जाने वाले इन्टरनेट को 1G कहा जाता है लेकिन आज के समय में 5 आने वाला है और 4G तो हर कोई यूज़ ही करता है | क्या आपने कभी सोचा है की ये 1G,2G,3G,4G, और 5G का मतलब होता है | मैं आपको बताना चाहता हु की इसके अंदर जो G यूज़ हुआ है उसका मतलब होता है Generation जिसको हिंदी में पीढ़ी बोलते है |
आप First Generation, Second Generation .... 6th Generation इन सभी के अंदर क्या फर्क होता है ये तो जानते ही होंगे | सबसे पहले तो जो फर्क होता है वो स्पीड का होता है जैसा की आप जानते है की अगर आप 2G इन्टरनेट पैक का रिचार्ज करवाते है तो उसकी स्पीड क्या होती है और अगर आप 4G इन्टरनेट पैक का रिचार्ज करवाते है तो उसकी स्पीड कितनी अच्छी होती 2G की अपेक्षा |
दूसरा अंतर इनमे ये होता है की इन्टरनेट की स्पीड बढने से टेक्नोलॉजी भी बढ़ जाती है क्योकि 1G के टाइम में Whatsapp और फेसबुक ज्यादा यूज़ नही होते थे और 2 G के टाइम विडियो कालिंग का फीचर नही था तो जैसे- जैसे इन्टरनेट की स्पीड बढती है वैसे ही टेक्नोलॉजी भी बढती है | सुनने में ये भी आया है की जल्द ही इंडिया में 5 इन्टरनेट भी Launch हो सकता है जिसमे wire का यूज़ बहुत ही कम होगा इस Generation में वायरलेस पर फोकस रहेगा |
शायद आप अब इस Generation के चक्कर को समझ गये होगे लेकिन अगर अब भी आपके mind में कोई question है तो आप कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है |
No comments:
Post a Comment