दोस्तों आज के टाइम में हर किसी को इंटरव्यू का सामना करना पड़ता है | क्योकि जब भी आप किसी जॉब के लिए जाएगे तो सबसे पहले आपको इंटरव्यू देना होगा | और इंटरव्यू में आपकी लाइफ आपके स्टाइल व आपकी थिंकिंग से रिलेटेड बहुत से सवाल पूछे जाते है और वो सवाल बड़े अजीब होते है | लेकिन अगर आप पहले से ये आईडिया लगा सके की वहा जाने पर क्या हो सकता है या फिर क्या - क्या पूछा जा सकता है तो आपके लिए इंटरव्यू थोडा आसन हो जाता है |आज मैं आपके साथ 10 ऐसे सवाल शेयर करुगा जो नॉर्मली इंटरव्यू में पूछ ही लिए जाते है :-------------
- "Tell me about your self ?"
- "What are the your biggest weakness?"
- "What are the your biggest Strengths?"
- "Out of all candidate, Why should we hire you?"
- "Why do you want this job?"
- "Describe your dream job?"
- "Why do you want to leave your current job?"
- "How much your salary in your old job?"
- "What questions do you for me?"
- "What do you plan to do if.......?"
Friends. ये Questions Normally Interviews में पूछे जाते है इसलिए आप इस questions के answer पहले ही अपने अनुसार तैयार कर ले | और ध्यान रखना की answer में आप कोई भी negative point ना ले जैसे की अगर आपसे आपकी पिछली जॉब को छोड़ने का कारण पूछा जाए तो आप कभी भी उसकी बुराई ना करे क्योकि अगर आप किसी भी बात के लिए negative बोलते है तो इससे आपका इम्प्रैशन डाउन होगा |
So, Be careful
&
Best of Luck for your Interview.
No comments:
Post a Comment