अंडा शाकाहारी भोजन है या मांसाहारी ? (Egg is vegetarian food or non-vegetarian ?)


वैसे तो अंडे को लोग मासाहारी भोजन ही मानते है लेकिन एक साइंस के अध्यन के अनुसार ये बात सामने आई है की कई तथ्य ऐसे है जो अंडे को शाकाहारी भोजन साबित करते है | जैसा की आप जानते है जो लोग
मांस का सेवन करते है उन्हें ही माँसाहारी कहा जाता है लेकिन जब आप अंडा खाते है | तो उसके अंदर मांस नही होता | इस बात में कोई शक नही है की हमे अंडा चिकन से प्राप्त होता है लेकिन अंडा चिकन को मार कर प्राप्त नही किया जाता | और इसी कारण अंडे को माँसाहारी भोजन कहना सही नही होगा |

जैसा की पता चला है अंडे में तीन भाग होते है  - शेल , सफेदी और जर्दी | अंडे में सफेदी से हमे प्रोटीन प्राप्त होता है और जर्दी से हमे में गैमीट सेल्स होते है जो इसे माँसाहारी बनाते है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है की जो अंडे हम खाते है उसे अनफर्टिलाइज्ड अंडे कहा जाता है और उनके अनुसार उनके अंदर से चूजे नही निकल सकते | और इसी कारण से हम अंडे को शाकाहारी भोजन कह सकते है | क्योकि उस अंडे को खाने से किसी भी जीव की मौत नही होती और ना ही उसके अंदर किसी प्रकार का मांस होता | 

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading