हर वस्तु में एक गुण होता है की जब भी उस पर प्रकाश की किरण पडती है तो वह कुछ किरणों को तो अपने अंदर अवशोषित कर लेती है और बाकि को प्रवर्तित कर देती है
| अगर वस्तु ज्यादा काली है तो किरणें ज्यादा अवशोषित होती है और अगर वस्तु चमकीली है तो ज्यादा किरणें प्रवर्तित हो जाती है | और ठीक यही नियम वर्षा के बदलो पर भी लगता है | इन बदलो में बहुत भरी संख्या में पानी की बुँदे होती है | ये बुँदे ज्यादा से ज्यादा सूर्य की किरणों को अवशोषित कर लेती है | और बहुत कम किरणें ही जमीन तक पहुच पाती है | इसी कारण से बादल काले हो जाते है | बादल जितने ज्यादा सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करते है वो उतने ही काले होते है |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment