क्योकि नॉर्मली मूवीज 700MB - 1.5 GB साइज़ की होती है | ऐसे में एक मूवी डाउनलोड होते ही स्पीड बिलकुल ही कम हो जाती है | लेकिन आज मै आपकी इस समस्या को दूर करना चाहता हूँ | आज के बाद अगर आप मूवीज डाउनलोड कर लेते है तो आपकी स्पीड कम नही होगी |
इसके लिए मेरे पास दो तरीके है
1. जब आपके पास जिओ की तरफ से 1 GB यूज़ होने का sms आता है तो आप उसी समय अपने फ़ोन की सेटिंग में जाए और डेट को बदल दे
For Example :- आज अगर 14 February है तो आप अपने फ़ोन में 16 February कर दे | और कुछ time के बाद नेट यूज़ करे आप देखेगे की आपकी स्पीड अब स्लो नही है | बल्कि पहले की तरह फ़ास्ट हो गई है |
2. दूसरा तरीका ये है की आप स्मार्ट schedule से आप अनलिमिटेड मूवीज डाउनलोड कर सकते है | क्योकि 2 AM-5 AM के दोरान अनलिमिटेड डाटा मिलता है | और आप जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करके जो मूवीज आपकी पसंदीदा है उसको ऑफलाइन सेव कर ले और जब आप चाहे ऑफलाइन भी मूवीज देख सकते है |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment