फैशन ( Fashion )

Image result for necklaces with girl

 आजकल फैशन का बड़ा दौर है मुझे लगता है आपको फैशन के बारे में कुछ बताने की जरूरत है।  वैसे भी ये कोई बुरी बात नही है लेकिन आजकल के लोग कुछ ज्यादा ही फैशन करने लगे है और जिसकी कई बार बहुत ज्यादा  कीमत चुकानी पड़ती है  यह पोस्ट आज इस बात पर है की आप फैशन तो करते है लेकिन अपनी लिमिट से ज्यादा करते है हो सकता है आदमी तो अपना काम चला ले लेकिन लड़किया तो जब तक बिलकुल अपने आप को दुनिया में सबसे खूबसूरत न मान ले तब तक तक वो घर से बाहर भी नही निकलती ऎसे ही एक बार एक घर में एक पार्टी का इन्वेंटेशन कार्ड अाया तो बीवी ने कार्ड को देखते ही मेज पर फेक कर मारा और अपने पति से बोलती है की मुझे नही जाना किसी पार्टी में आप ही चले जाना तो आदमी कहता है की तुझे चलना ही होगा ये मेरा सबसे आचा दोस्त है
तभी पत्नी के दिमाग की घंटी बजी और अपने सामान की लिस्ट बना दी सभी लेटेस्ट सामान और आप जानते है की फैशन के दोर में अपनी जरुरतो को पूरा करना मुश्किल हो जाता है और वो औरत भी ये ये बात अच्छी तरह जानती थी की ये सामान बहुत  महगा है लेकिन उसको इस बात से कोई फर्क नही पड़ता लेकिन जैसे तैसे कर के पति ने उसकी हर इच्छा पूरी कर दी तो पार्टी के दिन बीवी शीशे के सामने खड़े हो कर बोली और तो सब अच्छा है बीएस गले में एक और अच्छा सा हार होता तो मजा आ जाता तो पति कहता है चलना है या नही बस इतने में पत्नी नाराज अब तो पति का भी तंत सा आ लिया था और वह अपने कमरे में जाकर लेट जाता है एक घंटे बाद बार से आवाज आती है की अब आ भी जाओ पार्टी  में चलना है।  तभी पति के तो होश उड़ गए आज या मान कूकर गई बाहर आने पर देखा या तो गले में एक बड़ा चमकदार और सुंदर हार पहन रही है देखते ही पति बोला ये कहा से लाई तुम बोली मेरी फ्रेंड से लेकर आई हु
या बात उसको अच्छी तो कोनी लगी पर बोल्या भी कुछ कोनी दोनों पार्टी में चले जाते और फुल एन्जॉय करते है रात घर आने पर पत्नी शीशे के सामने जाती है और एक दम से चीखती है तभी पति भागा - भाग अंदर आता है और पूछता है क्या हुआ पत्नी बोलती है मेरा हार खो गया पति के चहरे का रंग सफेद हो जाता है तभी बिना कुछ बोले वह हार ढूढ़ने वापिस चला जाता है लेकिन हार नही मिलता अगले दिन वो एक दुकान से ठीक वैसा ही हार लेने के लिए जाते है  लेकिन उस हर की कीमत इतनी थी की वो हार खरीदने के लिए उन्होंने अपना सब कुछ्ह बेचना पड़ा यह तक की उनका घर तक बिक गया लेकिन उन्होंने उसका हार वापिस दे दिया वो दोनों दुसरो के घर जाकर काम करके अपना पेट भरने लगे उनकी हालत बहुत खराब हो गई शरीर कमजोर हो गया
एक दिन कई सालो के बाद उस पत्नी को अपनी वही फ्रेंड मिली जिससे उन्होंने वो हार लिया था तभी वो कार से निचे उतर कर बोली तुम्हरी ये हालत कैसे हुई अब गरीब हो चुकी उस ओरत ने सारी बाते उसको बता दी तभी वो आमिर ओरत अपने सर पर हाथ रखते हुए बोलती है की जो हार तुमने मुझ से उधार लिया था वह तो नकली था। लेकिन अब क्या था उनकी जिंदगी तो खत्म होने को थी  

 अगर आप किसी से कोई वस्तु उधार लेते समय इस स्टोरी को याद करके अपना काम अपनी ही चीजो के साथ चला लेते है।  वो आपका डर नही आपकी अपने आप के प्रति जागरूकता होगी आगे आपको जैसा अच्छा लगे वैसा करना मुझ से जितना हो सकता था शायद वो मै कर चूका हूँ।           

प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।
 

  

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading