जाने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन में डाटा कहाँ - कहाँ पर स्टोर हो सकता है ( Storage Locations in any Computer and Mobile Phone)





Hello Friends, आज इस पोस्ट में आपको बताऊगा की एक कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन में डाटा कहाँ - कहाँ पर स्टोर होता है | इस पोस्ट को पढने का आपको ये फायदा होगा की आप जिस चीज को यूज़ करते है आपको इसके बारे में नॉलेज होनी बहुत जरूरी है | ताकि अगर आपसे कोई किसी भी प्रकार का question करे तो आप आसानी से जवाब दे सके | आज मै आपको इस पोस्ट में आपके फ़ोन और कंप्यूटर में स्टोर होने वाले डाटा के बारे में बताऊगा  की डाटा कहा पर स्टोर होता है और क्यों होता है |
कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन में ज्यादा से ज्यादा 4 स्थानों पर डाटा स्टोर हो सकता है | जो निचे लिखे गए है |


  • Internal Storage :---

  •                      Internal Storage का एक दूसरा नाम भी है Primary Storage.  ये वो स्टोरेज प्लेस है जो आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन के जरूरी है | इंटरनल स्टोरेज के बिना कोई Device काम नही कर सकता | इंटरनल स्टोरेज कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन (जीरो) 0 नही हो सकती | जैसे की पहले बिना मीडिया फ़ोन आते थे मतलब जिनमे गाने नही चलते थे | स्टोरेज Device उनमे भी होते थे | लेकिन वो बहुत छोटे होते थे | क्योकि उनमे जो रिंग टोन सेट होती थी वो बिना किसी स्टोरेज Device के स्टोर नही हो सकती  थी | इसलिए स्टोरेज Device हर फ़ोन में होता है |
    Internal स्टोरेज को सबसे अच्छा Example है RAM (Random Access Memory) | RAM is Necessary for Every Computer, Laptop  and Mobile Phone .

  • External Storage :---------

  •                     External Storage  का दूसरा नाम है Secondary Storage. External storage के बारे में शायद आप पहले से ही  जानते है जैसे की चिप , Pen-drive Etc.

  • Cache Memory :---

  •                  इस मेमोरी का हर किसी को पता नही होता | क्योकि इसका साइज़ बहुत छोटा होता है लेकिन किसी भी Device को Speed Up (Fast Processing) में इसका बहुत ही important रोल होता है | लकिन पता ना होने की वजह से इसके बारे में ना तो कोई पूछता और ना ही कोई बताता |

  • CPU Registers :----

  •                    अगर आपको पता ना हो तो आज मै आपको बताता हूँ की CPU भी डाटा को स्टोर करता है | लकिन ये बहुत की कम डाटा स्टोर करता है |  जैसे  की अगर आप कंप्यूटर या मोबाइल में   कोई काम कर  रहे  है तो Current में वो डाटा CPU Registers में Run हो रहा है | जब तक आप इस काम को Save नही करोगे या अपने Device off नही करोगे तब तक ये डाटा CPU Registers में ही रहता |


    दोस्तों जहाँ तक मैंने स्टडी की है उसके अनुसार तो डाटा को स्टोर करने के लिए Maximum इन्ही Places का यूज़ होता है | अगर आप इनके आलावा भी कोई अलग जानकारी है तो   आप हमारे साथ जरुर शेयर करे | कमेंट्स के through  आप   हमे बता सकते है |

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें। और अगर आप इस Post से संबधित कोई Question पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स के जरिए पूछ सकते है |

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading