World Mental Health Day in Hindi

World Mental Health Day हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है जो पहली बार 1922 में मनाया गया था  |

दिमागी असंतुलन  (Mental Disorder) :----
                                किसी भी व्यक्ति की ऐसी सोच या कोई फिजिकल एक्टिविटी जिसके कारण आम लोगो को नुकसान उठाना पड़े | ऐसे लोगो को Mentally Disordered कहते है | ऐसे लोग दिखने में बलकुल आम लोगो के जैसे होते है लेकिन इनका दिमाग आम लोगो से अलग होता है |


अगर समय पर ऐसे लोग की सभाल हो जाती है तो मेडिकल ट्रीटमेंट ( Medical Treatment) और योग की सहायता से ऐसे लोगो को ठीक किया जा सकता है |

हर साल 10 अक्टूबर को World Mental Health Day मनाया जाता है | और ये दिन केवल Mentally Disordered व्यक्तियों के लिए नही है बल्कि जो लोग ठीक है उनके दिमाग को और ज्यादा विकसित करने के लिए भी इस दिन प्रयास किया जाता है |
  
WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में लगभग 45 करोड़ लोग मानसिक बीमारी से पीड़ित है और ये मानसिक बीमारी पैदा होने का कारण, कोई दुर्घटना या एक्सीडेंट होते है लेकिन कुछ लोग जन्म से ही दिमागी तौर पर ठीक नही होते | और ज्यादातर cases में देखने को मिलता है की मोस्टली लोग पहले अपने दिमाग की तरफ ध्यान नही देते लेकिन जब प्रॉब्लम ज्यादा होने लग जाती है तो डॉक्टर को याद करते है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है |


No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading