You Tube से पैसा कमाना अब नही होगा आसान , Advertisement Policy में किया बदलाव |



जो लोग YouTube से पैसा कमाना चाहते है उनके लिए YouTube से पैसा कमाना आसान नही होगा | क्योकि अब उन चैनल्स पर Ads शो नही होंगी जिनके व्यूज 10,000 से कम है | इसका मतलब ये है की अगर आप YouTube से पैसा कमाने की सोच रहे है तो अब ये आपके लिए आसन नही होगा | जब तक आपके चैनल पर व्यूज 10,000 से कम है तब तक आप आपने चैनल पर Ads नही लगा सकते है |

ये कदम कंपनी ने उन लोगो के लिए उठाया है जो दुसरो की वीडियोस को अपने चैनल पर अपलोड करके पैसा कमाने की सोचते है | जब तक आपके चैनल पर 10,000 Views नही होंगे तब तक आपके कंटेंट को रिव्यु नही किया जाएगा | यह नए यूजर के लिए अच्छी खबर नही है | क्योकि नए यूजर को अपने चैनल पर 10,000 व्यूज लाने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है | और इतने लंबे समय तक Wait करना थोडा मुश्किल होता है |

अगर आप भी YouTube से पैसा कमाना चाहते है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए ही YouTube चैनल को शुरू करे कही ऐसा ना हो की आप अपना टाइम भी इस काम पर लगा दे और आपको कुछ मिले नही ना | इसलिए अगर आप YouTube चैनल शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपका कंटेंट सॉलिड और Useful होना चहिए | ताकि आपके चैनल पर जल्दी से अच्छी खासे विजिटर आए |


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading