How hide Photos and Videos and Other files in Android Phone (अपने एंड्राइड फ़ोन में वीडियोस फोटोज और अन्य फाइल्स को कैसे छुपाए)




हेल्लो दोस्तों अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में अपने पर्सनल डाटा को हाईड करना चाहते है बिना किसी Password का प्रयोग किए  और ना ही आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत|  तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

फ्रेंड्स अगर आप अपनी किसी पर्सनल फोटो , विडियो या ऑडियो को हाईड करके रखना चाहते है वो बिना किसी पासवर्ड के ये बिलकुल आसन है | इसके लिए आपको अपने फ़ोन के अंदर कुछ स्पेशल फोल्डर होते है बस आपको केवल अपने डाटा को उन फोल्डर में पेस्ट करना है वहा पर पेस्ट करने के बाद एक नार्मल यूजर आपके डाटा को एक्सेस नही कर सकता |

आपको ना तो कोई पासवर्ड लगाना ना ही कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करना | केवल आपको अपने डाटा को उस स्पेशल फोल्डर में पेस्ट करना है | 

कौन से होते है वो स्पेशल फोल्डर 

  • फ्रेंड्स जब आप अपने फ़ोन की मेमोरी या External मेमोरी  (File Manager OR File Explorer)  में जाते है तो वहा पर आपको एक Android नाम का फोल्डर होता है | आपक उस पर क्लिक करे |
  • उसके बाद आपको एक data नाम से फोल्डर मिलेगा उस पर क्लिक करे |
  • फिर आपको com.abc.xyz  नाम से फोल्डर मिलगे |
     NOTE :   आपको abc और xyz के स्थान पर कोईअन्य नाम भी मिल सकता है जैसे com.UCMobile.intl
  • इस फोल्डर पर क्लिक करने के बाद आप files नाम के फोल्डर पर क्लिक करे |
  • और अब आप यह पर अपने डाटा पेस्ट कर सकते है | ये डाटा एक्सेस करने के लिए आपको दोबारा इसी लोकेशन पर आना पड़ेगा | ये डाटा आप कही भी शॉर्टकट में प्राप्त नही कर सकते है |



So, इस टिप्स का यूज़ करके आप आसानी से आपने डाटा को हाईड कर सकते है | वो भी बिना कोई पासवर्ड लगाए | यह से आपके डाटा को एक्सेस करना किसी भी नार्मल यूजर के लिए इम्पॉसिबल होगा | 


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading