हार्ट अटैक (दिल का दोरा) कब आता है |




हार्ट अटैक (दिल का दोरा) उस समय पड़ता है जब वसा (Fat) के कण जिसे प्लाक कहते है वह रक्त में जमा होकर धमनियों में रुकावट पैदा कर देते  है
|  रुकावट के कारण दिल की मास्पेशियो को ऑक्सीजन और रक्त मिलना बंद हो जाता | जिसे कारण हमे एक झटका आता है | जिसे हम हार्ट अटैक कहते है |

अनियत्रित शुगर भी इसका कारण है क्योकि रक्त में जमा अतिरिक्त शुगर धमनियों में कड़ापन कर देती है | धीरे - धीरे प्लाक धमनियों को सख्त और तंग कर देता है | ऐसा  होने से धीरे - धीरे धमनिया बिलकुल बंद हो जती है और दिल का दोरा पड़ता है |


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading