Mobile Banking क्या है ? और ये कैसे काम करती है ? जाने यहाँ पर |




दोस्तों आजकल हर किसी के पास Cash की सख्त कमी है ऐसे में Mobile Banking बहुत ही उपयोगी साबित हुई है | इसके जरिये आप किसी को भी अपने अकाउंट से पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है | और इसके जरिये आप पैसे आपने इ-वॉलेट में भी डाल सकते है |


क्या है मोबाइल बैंकिंग ?



असल में अपने स्मार्ट फ़ोन से अपने अपने बैंक अकाउंट के साथ कुछ भी करना मोबाइल बैंकिंग कहलाता है | ये उन लोगो के ज्यादा उपयोगी है जिनके पास कंप्यूटर नही या किसी ऐसे स्थान पर यह कंप्यूटर यूज़ करना पॉसिबल नही है | वो लोग लोग अपने स्मार्ट फ़ोन का यूज़ करके ही अपने बैंक अकाउंट से पैसो का लेन देन कर सकते है | पैसो के लेन देन के आलावा आप बिलों का भुगतान , एटीएम की लोकेशन आदि जान सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना होगा | ताकि आप अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त कर सके |

मोबाइल बैंकिंग कैसे काम करती है ?



मोबाइल बैंकिंग की सुविधा लगभग हर सभी मोबाइल Operator देते है | मोबाइल बैंकिंग 3 तरीको से पॉसिबल है | SMS के जरिये , मोबाइल App के जरिये और वेब की सहायता से | हर कोई मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपना कीमती समय बचा सकता है | आप एक SMS भेज कर अपना अकाउंट बैलेंस SMS से ही जान सकते है |



प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading