दोस्तों नोटबंदी के बाद बहुत से लोग कार्ड से पेमेंट करना पसंद करते है | क्योकि ये काफी आसन है और ना ही नोट गिनने ना कोई और परेशानी की टेंशन | इसी कारण बहुत से लोग कार्ड से पेमेंट करते है | लकिन कार्ड से पेमेंट पेमेंट करते टाइम कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है | क्योकि अगर किसी भी अनजान व्यक्ति को अगर आपके कार्ड की पर्सनल इनफार्मेशन मिल जाती है तो वो आपके अकाउंट से पैसे बड़ी ही आसानी से निकल सकता है |
लकिन अगर आप कुछ बातो को ध्यान में रखते हुए पेमेंट करते है तो आपके कार्ड की पर्सनल इनफार्मेशन कोई नही जान सकता है | जनिए वो कौन सी टिप्स है जिनको ध्यान में रख कर आप सिक्योर तरीके से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है |
- क्रेडिट कार्ड बनाने वाले कंपनी Ingenico ने एक गाइड लाइन जारी की है | इसमें बताया गया है की यदि टर्मिनल का आकार अगर समान्य से थोडा भी बड़ा नजर आए तो समझ जाए की कोई गडबड है |
- समान्य टर्मिनल के अंदर कार्ड स्वाइप करते समय कार्ड का कुछ हिस्सा बाहर रहता है | अगर कार्ड स्वाइप करते टाइम कार्ड पूरी तरह से अंदर जाता है तो आप सावधान हो जाए | वो मशीन गलत भी हो सकती है |
- कार्ड स्वाइप करते टाइम अगर टर्मिनल के बटन हाईलाइट नही हो रहे है तब भी आपको ध्यान रखना है की आपके साथ कोई धोखाधड़ी तो नही हो रही है |
- पेमेंट करते टाइम अगर कोई आपके कार्ड को आपसे छुपा कर कुछ करता है या आपसे दूर ले जाने की कोशिश करता है | तो आप समझ जाए की वो आपके कार्ड से हो सकता है की आपका पर्सनल डाटा चुरा ले |
- आप कोशिश करे की आप जहाँ से शौपिंग कर रहे है तो वहां पर चिप-इनेबल्ड कार्ड रीडर्स हो | अगर इसको जरूरी कर दिया जाए तो ग्राहक से होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकता है |
- POS मशीन से निकली Blank Receipt पर कभी भी Sign ना करे |
- अगर पेमेंट करते टाइम आपको किसी भी प्रकार का कोई शक होता हो तुरंत बैंक शाखा से संपर्क करे |
दोस्तों ये कॉमन Mistakes है जो बहुत से ग्राहक कर देते है और बाद में उनको परेशानी होती है | मेरा आपसे अनुरोध है की ऑनलाइन पेमेंट करते टाइम इन बातो का ध्यान जरुर रखे और दुसरे लोगो तक भी इन बातो को पहुचाए |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।