Tips to write a blog Post ( अपने ब्लॉग पर Post लिखते समय रखे इन बातो का ध्यान )



दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए ये पोस्ट बड़ी ही काम की है | केवल ब्लॉगर के लिए ही नही बल्कि Books, Essay, आदि लिखते टाइम भी अगर अगर आप इन बातो का ध्यान रखेगे तो आपके content को पढने वालो की संख्या जरुर बड़ेगी | मेरे साथ भी Starting में ये प्रॉब्लम थी की मै लिखता तो बहुत ज्यादा था लेकिन विजिटर बहुत कम थे या मेरे content को पढने में Interest बहुत ही कम लोग लेते थे | क्योकि मेरे को उस टाइम ये नही पता था की मै कैसे अपने content को मजेदार बनाया जाए | तो चलिए अब मै आपके साथ वो टिप्स शेयर करता हूँ जिससे मेरे द्वारा लिखा हुआ content लोगो को पसंद आये |

  • सबसे पहली बात ये है की किसी भी प्रकार का Content लिखते टाइम आप ये सोच कर लिखे की आपके सामने कोई बैठा है और आप उसको ये बाते समझा रहे | इस पढने वाला बोर नही होगा |
  •  आपका content Solid होना चाहिए | Solid से मेरे कहने का मतलब ये है की आप अपने content को ज्यादा गुमा - फिरा कर ना लिखे | अगर आप 2 लाइन की बात 20 लाइन में लिखते है तो पढने वाले को बिलकुल अच्छा नही लगता |
  • आपके content में जो Important Points है वो अलग से दिखने चाहिए | आप उनका Color Change कर सकते है, Bold, Underline या headings डाल सकते है |
  • आप बहुत ज्यादा बड़े - बड़े Paragraphs ना लिखे | बीच - बीच में Images डालते रहे |
     
  •  अगर आप ब्लॉगर है तो अपने Content में Labels और Search Description जरुर डाले |


Click Here to Download Latest and Best Bollywood Movies





प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading