Mobile Wallet का इस्तेमाल कैसे करे |



कैशलेस पेमेंट्स के लिए Most Used ऐप Paytm का प्रयोग कर सकते है  इसके लगभग 15000000  यूजर है | इसके जरिये आप मोबाइल रिचार्ज, बलेंस ट्रान्सफर,  DTH Recharge, बिजली बिल आदि का भुगतान कर सकते है | Paytm के जरिये आप किसी के भी अकाउंट में पैसे भेज सकते है आपको रिसीवर का मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर पता होना चाहिए |


कैसे करे प्रयोग ------
             सबसे आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और फिर उसे signup कर ले फिर मोबाइल नंबर के साथ पासवर्ड भी सेट करना होगा | अगर आप पहली बार पेमेंट्स कर रहे है तो आपको केवल एक बार अपने क्रेडिट कार्ड, या डेबिट कार्ड की डिटेल्स देनी होगी | उसके बाद ये सभी डिटेल्स को ऑटोमेटिक एक्सेस कर लेगा | इसके जरिये आपको पेमेंट्स करना काफी आसन होगा |

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading