यकृत (Liver)


       
  • ये शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि होती है | 
  • इसमें एक बड़ी दाई पाली , एक छोटी बाई पाली होती है जिसे अनुसन्धिका कहते है |
  • दाई पाली की और पिताश्य होता है , जो यकृत द्वारा स्त्रावित पित रस को संग्रहित करता है |
  • पित रस में कोई और लवण नही होता लेकिन इसमें पित लवण तथा वर्णक होते है |
  • यकृत में हिपैटिक कोशिकाओ के माध्यम में भक्षक कोशिकाए होती है जिन्हें कुफ्फर कोशिकाए कहते है |
  • कुफ्फर कोशिकाए जीवाणु तथा बाहरी पदार्थ का भक्षण करती है |

कार्य
यकृत रक्त के स्कंदन , ग्लाइकोजन के निर्माण में , रक्त शर्करा के नियमन में, विटामिन A, के संश्लेष्ण तथा कुछ खनिजो के संग्रहण में सहायक है | यह वसा का भंजन कर कोलेस्ट्रोल उत्पन्न करता है | 



प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading