लेबल


लेबल , शायद आप इस शब्द से अच्छी परिचित  है।  लेकिन मै आज इसके बारे में आपको कुछ खास बताना चाहता हूँ।  लेबल का हमारी जिंदगी में बड़ा महत्व है।  शायद आपने भी इतना सोचा भी नही होगा की ऐसी भी कोई चीज हमारे काम की हो सकती है। क्योकि हम केवल उतना ही सोचते है।  जितने की हमे जरूरत होती है।  आइए अब मै आपको इस लेबल के बारे में कुछ बताता हूँ।    
सबसे पहले मै आपको एक छोटा सा उधारण देता हूँ आप किसी कैमिस्ट की दुकान पर गए आपने एक खासी की दवा मांगी जो   20 रुपए की थी आपने भी उस बोतल पर लगे लेबल को देखा जो बिलकुल सही था लेकिन अगर कोई दुसरा केमिस्ट आपको वही दवा पेट दर्द के लिए दे दे बस थोड़ा सा वो लेबल बदल दे तो शायद आप उसे भी ले ले लेंगे और ठीक ऐसा ही आपकी रियल जिंदगी में भी होता लेकिन आप ने कभी सोचा नही होगा ऐसा क्योकि ये बात थोड़ी ज्यादा ही हमारे अंदर घुल चुकी है चलिए अब थोड़ी और गहराई से आप बताता हूँ।  आप ने कई बार देखा होगा की हम किसी छोटे स्कुल जाते बच्चे को कहते है की ये तो पढ़ाई में बहुत अच्छा है।  और वह बच्चा जब लगातार इस बात को सुनता है यह बात उस बच्चे के दिमाग में बैठ जाती है और वो बच्चा वाकई में हमेशा अच्छे अंक लेता है और उसका मन ये बात कभी सोचता ही नही की वो पढ़ाई में कमजोर हो सकता और ऐसे करते करते वो एक अच्छा पढ़ने वाला स्टूडेंट बन जाता है लेकिन अगर आप किसी व्यक्ति अगर किसी  काम में ये कहते हो की तुम ये काम कभी नही कर पाओगे ये काम तुम्हारे लिए मुस्किल है।  वो बच्चा रियल में वो काम नही कर पता और हमेशा  असफलता और निराशा ही हाथ लगती और उसको ये कभी भी ये महसूस नही होता की ऐसा क्यों हो रहा है इस लिए ले लेबल बड़े ही काम की चीज है इस लिए अगर आपके आस पास कोई ऐसा बच्चा या व्यक्ति है तो उसे ले कभी न कहे की तुम ये नही कर सकते हो , ये तुम्हारे लिए मुस्किल है या कोई भी ऐसी बात  जिससे उसका होसला टूटे।  मै ये नही कहता की वो सफल होगा लेकिन ये पक्का हा की वो एक प्रयास जरूर करे गा।  और वहा से कुछ न कुछ जरूर सीखे गा।

प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।

              
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading