ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी 'Find Your Phone' जैसे फीचर्स हैं। इन
फीचर्स के होने से आपका फोन जहां-जहां होकर जाएगा, उसकी लोकेशन ट्रैक होती
रहती है। गूगल मैप की मदद से आप अपने डिवाइस की लोकेशन टाइमलाइन के फॉर्म
में ट्रैक कर सकते हैं।
Jio Phone 2 का सबसे अहम फीचर है QWERTY कीबोर्ड जो इसे नया लुक देता है। इसके अलावा
अब यह एक कॉमन फीचर भी नहीं है। अगर आपको क्वर्टी कीबोर्ड के साथ ब्लैकबेरी
डिज़ाइन वाले फोन पसंद आते थे तो जियो फोन 2 डिज़ाइन आपको पसंद आएगा।
हमारे समाज में शिक्षक वर्ग का स्थान अति सम्मान पूर्ण रहा है | हर छात्र को 5 सितम्बर की तारीख याद रहती है । छात्र को इस दिन का बहुत
बेताबी से इंतजार रहता है
स्कारलेट जॉनसन की 1 जून 2017 से 1 जून 2018 तक की कमाई 4.05 करोड़ डॉलर थी | स्कारलेट जॉनसन को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे
ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस का खिताब दिया
है
इस
बार जन्माष्टमी दो दिन पड़ रही है. ब्राह्मणों के घरों और मंदिरों में 2
सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी, जबकि वैष्णव सम्प्रदाय को मानने
वाले लोग 3 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे
सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 35 (Thirty Five ) करोड़ की कमाई कर सकती है ऐसे में फिल्म Avengers इन्फिटी वॉर को पिछाड कर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी | फ़िलहाल 29 करोड़ की कमाई के साथ Race 3 में इससे पहले संजू को देखने के बाद संजय दत्त खुद को रोक नही पाए और पहले उन्होंने हमे गले लगा लिया और फिर फूट-फूट कर रोने लग गए |
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस हर साल 12 जून को मनाया जाता है | यह पूरी दुनिया में मनाया जाता है | इस दिन विश्व को बाल श्रम के विरूद्ध जागृत करना एव बच्चो को बाल मजदूरी से बचना है | International मजदूर सन्गठन द्वार 2002 में इसकी शरुआत की गई थी |