Jio Phone 2 - फीचर्स ....


Jio Phone 2 का सबसे अहम फीचर है QWERTY कीबोर्ड जो इसे नया लुक देता है। इसके अलावा अब यह एक कॉमन फीचर भी नहीं है। अगर आपको क्वर्टी कीबोर्ड के साथ ब्लैकबेरी डिज़ाइन वाले फोन पसंद आते थे तो जियो फोन 2 डिज़ाइन आपको पसंद आएगा।
जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है और बुकिंग के वक्‍त ही ग्राहक को पूरी कीमत का भुगतान करना होगा. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि Jio Phone 2 की डिलीवरी कब से शुरू होगी. जियो फोन 2 में क्वर्टी कीपैड, गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन और व्हाट्सऐप का सपोर्ट भी मिलेगा. इस फोन में नैनो डुअल सिम स्मार्टफोन होगा. इसकी 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले है. 512 एमबी की रैम और चार जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है. अगर यूजर चाहे तो इसको 128 जीबी तक बढ़ा सकता है. यह काई ओएस पर चलता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है. बैटरी 2000 एमएएच की है. Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है. इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं. इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है

 अगर आप इस फ़ोन के बारे में और अधिक जानते है तो आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करे ......

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading