स्टूडेंट्स लाइफ का समय पूरी जिंदगी में महत्वपूर्ण समय होता है . क्योकि जो इस समय में मेहनत कर लेता है। वह पूरी जिंदगी जो आप इसके बाद जियगे वह इसी का समय का फल होगा। लेकिन आज शायद कोई भी स्टूडेंट ऐसा नही सोचता इसके अंदर मै भी आता हूँ। और मै यह इस लिए लिख रहा हूँ ताकि आप इसको पढ़ कर ये सोचे की आप क्या कर रहे है यह आपके आने वाले समय के लिय सही है या नही
आज मै मोस्टली स्टूडेंट्स को देखता हूँ की वो पड़ते कम और अन्य गलत काम ज्यादा करते है। इसके कारण बहुत ज्यादा है आज एक क्लास में टॉप स्टूडेंट्स की सख्या बहुत कम। जबकि एक ही टीचर पूरी क्लास को पढता है। इसका कारण स्टूडेंट्स की सोच पर जाता है और कुछ क्लास का माहोल भी इसका कारण है। जहा तक मैंने अब देखा है अगर क्लास महोल पढ़ाई का है तो न पड़ने वाले बच्चो को थोड़ी थोड़ी पड़ने की आदत पड़ जाती लेकिन यह प्रॉसेस थोड़ी लंंबी और आज के समय में पॉसिबल भी नही है
तो अच्छा यही है की एक स्टूडेंट पहले ही यह सोच कर क्लास में बठे नही मुझे पढ़ना। मै यह भी जानता हूँ की पूरा दिन सुआद लेने वाला अगर पढ़ने लग गया तो सुआद कोण लेवा गा। लेकिन यह भी सच है की आज के सुआद कल के सच में बदल जायगे और एक और सच है की पढ़ने में भी सुआद व मजा दोनों है अगर कोई लेने वाला हो तो। और ये अब पढ़ने का फायदा हम पूरी जिंदगी लेते रहेगे। तो मै आप से यही आशा करता हूँ की अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप जरूर पढ़ने की कोशिश करेंगे बल्कि कोशिश नही आप जरूर पढ़े गए। और केवल स्टूडेंट्स ही एक अच्छे देश का निर्माण कर सकते है।
ALL THE BEST FOR ALL STUDENTS.
प्रिय दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।