What is GST (Goods and Service Tax) ? (GST क्या है ?) | जाने विस्तार से


GST All over India में 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है | क्या आप जानते है की ये क्या है , कैसे काम करता है और इससे किसका क्या फायदा है ? आइए मैं आपको ये सब बाते बताता हूँ :------

Love Forever 3 | Hindi


She : तुम रात को कब सोते हो 
He: तुम्हारे सोने के बाद 
She: मेरे सोने के बाद क्यों 
He: क्योकि तुम्हारे सोने के बाद मेरे पास जागने की कोई वजह नही होती |

Jokes 2 | Hindi


एक बैंक की दीवार पर लिखा था की
"अंगूठा लगाने के बाद स्याही को दीवार पर ना पोछे "
किसी ने उसके निचे बड़ा अच्छा जवाब लिखा
"अगर पढ़ना आता तो अंगूठा लगता ही क्यों "

IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अजोबो - गरीब सवाल |



  • फंसी की सजा का टाइम सूरज निकलने से पहले क्यों होता है ?
    क्योकि इस टाइम पर महोल बिलकुल शांत होता है  और उस टाइम पर  हंगामा होने की सभावना कम होती है क्योकि ऑफिस का टाइम भी 10 बजे होता है |

Love Shayri 99 | Hindi


तुम मेरे पास रहो ये जरूरी हो नही 
बस जहाँ भी रहो मेरे ही रहना |

मैडम बच्चों से :-- जो बच्चा मेरे सवाल का जवाब देगा .....



मैडम बच्चों से :-- जो बच्चा मेरे सवाल का जवाब देगा मैं उसे घर जाने दूंगी |
ये सुनते ही पप्पू ने अपना बैग खिड़की से बहर फैक दिया
मैडम :-- ये किसने फैंका है |
पप्पू :--- जी मैंने , अब मैं घर जा रहा हूँ |

जाने क्या मतलब है 1G,2G,3G,4G और 5G का |


दोस्तों आज के टाइम में हर कोई इन्टरनेट यूज़ करता है बहुत समय पहले जब इन्टरनेट की स्टार्टिंग हुई थी उस समय यूज़ किए जाने वाले इन्टरनेट को 1G कहा जाता है लेकिन आज के समय में 5 आने वाला है और 4G तो हर कोई यूज़ ही करता है | क्या आपने कभी सोचा है की ये 1G,2G,3G,4G, और 5G का मतलब होता है | मैं आपको बताना चाहता हु की इसके अंदर जो G यूज़ हुआ है उसका मतलब होता है Generation जिसको हिंदी में पीढ़ी बोलते है |

--- Love forever ---


तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा , मगर दिल का 
हाल नही बदलेगा ........

True Love 3 | Hindi



सबसे ज्यादा तकलीफ वो लम्हे 
देते है जब आंसुओ को 
छिपाकर हंसना पड़ता है ......

Thoughts of Chanakya -1 | Hindi



आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों 
के लिए 

सबसे बड़ी सजा है |....


*******************************************

मूर्खो से तारीफ सुनने से 
ज्यादा बेहतर है की 
बुधिमानो से डाट सुन लो .....

कैसे करे बरसात के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल (How care the skin in Raining season ?)


बरसात का मौसम तपती धुप से राहत दिलाता है |  बरसात का मौसम आपने पर धरती के सभी जीवो को तपती धुप से छुटकारा मिलता है | और हर कोई गर्मी में बरसात के मौसम का इंतजार करता है ताकि गर्मी से छुटकारा मिल सके | बरसात में मौसम में हवा में ज्यादा नमी रहने लगती है और मौसम भी ठंडा रहता है | लेकिन इस नमी भरे वातावरण में त्वचा के रोग ज्यादा लगते है | आज मै आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊगा जिन्हें फॉलो करके आप बरसात के मौसम में भी अपनी त्वचा को मुलायम और खुबसुरत रख सकते है |



  • बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा रोग पानी से फैलते है तो आपको अपने आस पास गंदा पानी एकत्रित नही होने देना चाहिए | और अगर हो सके तो पानी को उबाल कर पिए |
  • आपको हर रोज दिन में एक बार तो स्नान जरुर करना चाहिए | और सप्ताह में एक बार पुरे शरीर पर तेल की मालिश करनी चाहिए |
  • क्रीम पर आधारित मेकअप से बचे | इसके स्थान पर फलो के अंश से युक्त फेस वाश का यूज़ करे | ताकि आपकी त्वचा तरोताजा रहे |
  • आप खाने में भी ताजा ले सकते है | ये भी आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा रहेगा |
  • रात को सोते समय मच्छरों से बचने के उपाए करने चहिए | क्योकि मच्छर भी कई तरह के रोग फलते है |
  • आपने घर में किसी भी प्रकार कूड़ा ना रहेने दे | क्योकि कूड़े में बीमारी फ़ैलाने वाले वैक्टीरिया ज्यादा और जल्दी होते है |
  • अगर आपको किसी भी प्रकार के त्वचा रोग का डाउट हो जैसे की खुजली का आना , दबे पड़ना, त्वचा का लाल होना आदि तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए |

किसी भी स्थान के सूर्य उदय और अस्त का समय जाने कभी भी कही भी |



दोस्तों आज मै आपको एक ऐसा तरीका बताना चाहता हु जिससे आप किसी भी स्थान के सूर्य उदय और अस्त के टाइम को जान सकते है | ये बात उस समय काम आती है जब आप किसी ट्रिप पर जा रहे हो या कही बाहर किसी काम के लिए जा रहे है  |तो आपको उस स्थान के बारे में जानकरी होनी जरूरी है ताकि आप अपने काम को पहले ही प्लान कर सके और सही समय पर सही काम करे  |

100% Best Study Tips | Hindi



आज के मॉडर्न लाइफ स्टाइल में बिना स्टडी के व्यक्ति का कोई महत्व नही है | आप किसी भी फिल्ड में चले जाए सबसे पहली जरूरत स्टडी है | अगर आप पढाई में अच्छे/अच्छी है तो आप हर किसी को अच्छे लेगेगे | लेकिन अगर आप पढाई में रूचि नही लेते है | और आप पढाई से दूर भागना चाहते है तो आपके पास भी कोई नही आएगा | मेरी सबसे पहली सलाह तो यही है की पहले तो आप पढाई में रूचि बानाए | अगर आपको पढने से परेशानी होती है या आपको पढने से question याद नही होते तो आप निचे लिखे टिप्स को Try करके देखे शायद आपके लिए ये हेल्प फुल हो :--

पुरुषो के लिए 10 हेल्थ टिप्स



आज के समय अपनी सेहत को अच्छा रखना किसी चुनोती से कम नही है खासकर उन लोगो के लिए जिनकी उम्र 40 के आस पास है | क्योकि इस उम्र में बहुत सी कॉमन बीमारी तो वैसे ही हो जाती है और समय रहते तो लोग अपनी सेहत के बारे में सोचते नही और जब बीमार पड़ जाते है

Tension का ग्लास |



दोस्तों आज मै आपको एक स्टोरी के माध्यम से आपको एक बहुत ही अच्छी बात सिखाना चाहता हूँ अगर आप इसके बारे में सोचेगे और अपने आप पर इसका प्रयोग करेगे तो आपको अपने दिमाग को फ्रेश और एक्टिव रखने में सहयता मिलेगी |
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading