Sunny Deol joins BJP, gets ticket for Gurdaspur seat



गुरदासपुर लोकसभा सीट पर दो दशकों तक भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और पूर्व में ऐक्टर विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना ने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। 27 अप्रैल 2017 को
विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ को यहां रेकॉर्ड मतों से जीत मिली थी।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज भाजपा में शामिल हो गए। वहीं वे पंजाब में गुरदासपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ेंगे।

पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कैप्टन अभिमन्यु की मौजूदगी में सनी देओल ने भाजपा ज्वॉइन की। भाजपा ज्वॉइन करते ही सनी देओल ने कहा कि वे पार्टी और जनता के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading