Showing posts with label Google & Internet Tips and Tricks. Show all posts
Showing posts with label Google & Internet Tips and Tricks. Show all posts

Google Now की Useful Commands . (Useful Commands of Google Now)



Google Now App के प्रयोग से  Android Phone का Use काफी आसान हो जाता है। यह App आप की voice commands को कैच करता है। और एंड्रॉयड फ़ोन के प्रयोग को काफी आसान बना देता है। लेकिन इस की नॉलेज बहुत ही कम लोगो को है। आज मैं आपको इसकी कुछ Important commands बताता हूँ जिस से आप भी इसका Use कर सकते है।

इससे आप किसी भी Application को चला सकते है। लेकिन पहले वो आप के फ़ोन में install होना चाहिए। जैसे की आप Facebook open करना चाहते है तो आप को बोलना है। " Open Facebook " या " Launch Facebook ".
  • फोटो खींचने के लिया आप को बोलना होगा " Take a ( Picture , Photo , Selfie ,)" .

  • वीडियो बनने के लिए आप को बोलना होगा " Record a Video "

Commutation के लिया Commands :-
  • अगर आप किसी को Call करना चाहते है तो आप को बोलना होगा " Call  Amit"  आप Amit की जगह कोई और नाम भी Use कर सकते है।   

  • Last SMS Massage के बारे में जानना चाहते है तो आप बोले "Show Me My Last Massage "या आप किसी को SMS भेजना चाहते है तो उसे लिया आप को एक उद्धरण देता हु। जैसे आप अमित को भेजना चाहते की आप कैसे है। तब आप को बलना होगा Text ," Amit" "How are you " आप Amit की जगह कोई और नाम भी Use कर सकते है।   

प्रोडक्टिव Commands :-
  •  जैसे आप अलार्म सेट करना चाहते है। तो आप को बोलना होगा। "Set Alarm for 5 : 30 "
  •  आप Timer set करना चाहते है तो आप को बोलना होगा "Set Timer for 2 minute " 

  • Calendar Event Set करने के लिया आप को बोलना होगा " Create a Calendar Event " Amit 's Wedding " " Sunday 9 PM "

  • आप Reminder भी Set कर सकते है इसके लिया आपको बोलना होगा " Remind me "Amit Meet " at 9 PM "  आप Amit की जगह कोई और नाम भी Use कर सकते है।          

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

बिना इंटरनेट, फ्री में सुने PM नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम "मन की बात" (Without the Internet, listen to the free program of PM Narendra Modi "Man Ki Baat )


   


आपने शायद मोदी जी के प्रोग्राम "मन की बात" के बारे में सुना ही होगा। अगर आप चाहे आप कभी भी कही भी इस प्रोग्राम को सुन सकते है। वो भी  बिलकुल फ्री में बिना इंटरनेट के। यह प्रोग्राम आधे घंटे का होता है। आपको जहां भी लगे की आप आधा घंटा फ्री है आप तभी ये प्रोग्राम सुन सकते है।
कैसे सुन सकते है आप फ्री में ये प्रोग्राम :-

                                         यह बहुत  ही आसान है। इसके लिए आप अपने फ़ोन से 1922 पर एक मिसकॉल करें।
थोड़ी ही देर में आप के पास एक Massage आएगा .

Massage आने के तुरंत बाद आप एक बार फिर 1922 पर मिसकॉल करें। 

अब थोड़ी ही देर में आप के पास एक फ़ोन आएगा जिस में आपको को मोदी का प्रोग्राम "मन की बात" पूरा प्रोग्राम फ्री में सुनाया जाएगा।                 

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

जाने मौसम का हाल। (Check the Weather .)

आप कहीं भी कभी भी और किसी भी स्थान के मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  इसके लिए आप के पास होना चाहिए केवल इंटरनेट Connection . ये बिलकुल आसान है। और बहुत ही Helpful भी। इसके जरिए आप आने वाले  एक सप्ताह तक के मौसम की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। और इतना ही नहीं अगर आप कही  बाहर जा रहे है। किसी Tour या Trip पर तो आप पहले वहां का  मौसम Check करें और फिर उसके According आप अपने साथ जरूरतमंद सामान ले जा सकते है। और अपनी Trip का मजा ले सकते है।

कैसे जाने मौसम का हाल :-
यह बहुत आसान है अगर आप अपनी Location पर आने वाले समय में मौसम की जानकारी पाना चाहते है या ये check करना चाहते है Temp . कितना है। तो आप Simply Google Open करें। और Weather Type कर के Search करें। आपकी Location  पर मौसम की हर जानकारी आप के सामने होगी।
लेकिन अगर आप और deeply जानना चाहते है तो आप Weather.com पर जाए और यह से आप जब चाहे जिस स्थान की चाहे आप मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते है।      

और नीचे मै कुछ Images डाल रहा हूँ आप उन को देख कर भी बहुत कुछ समझ सकते है।     

          


     

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

कैसे बनाएं अपना E-Mail Account .(How to create E-Mail Account.)

आज हर कोई अपना ईमेल Account अवश्य रखता है। अगर आप को Email Account नहीं बनना आता है तो आप इस पूरी post को पढ़े। और इस इस में बताए गए Steps को follow करते रहे आप Email अकाउंट बनना सीखा जाएगे।

1 . सबसे पहले आप Google में के Search Box में Email टाइप करें। और Search पर Click कर दे। आप की screen पर जो window open होगी वो आप निचे दी गई Photos  में देख सकते है। और जहां - जहां पर मैंने Red Sign बना रखा है। वहां पर Click करते रहे। या फिर Click Here to Create Email Account इस link पर click करें।
          
इस Link पर Click करने पर आप के पास नीचे दी Image के जैसी window Open होगी जिस में आप ने पूछी गई सब बाते Fill up कर देनी है। और Next Step पर Click कर दे।   
    
अब आप के पास Verification window Open होगी। यह पर आपके पास दो Option होंगे एक SMS OR एक Voice calling का आप जो भी Chose करोगे उसी तरिके से आपको आपका Verification code बता दिया जाएगा। आप उसे Next Window में Fill up कर दे आपका Email Account is
Ready to Use .                   

    
       


Enjoy Your Email Account ......
After this Step





 प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

(कैसे Save करें अपने E-Mail account में सभी Important Documents . ) How to Save your all Important Documents in your E-Mail account .

अब आप अपने सभी Documents के प्रिंटआउट को कभी भी कहीं भी आसानी से निकल सकते है। बस इसके लिए आप के सभी Documents आपके E - Mail से Google Drive में Save होने चाहिए।
अगर आप जानना चाहते है की Google Drive में Documents कैसे Save होते है।  तो आप इस पूरी Post को पढ़े हम आप को  Photos के साथ हर Step आसानी से बताएगे।
सबसे पहले तो आप का E-Mail Account होना चाहिए। और अगर आप ये जानना चाहते है की E-Mail Account कैसे बनता है So Click Hare
और अगर आपने पहले ही अपना ईमेल Account बना रखा है तो आप अगले Steps को पढ़े।
1 . आप किसी भी Browser में Google Open करें।
     और Search Box में Drive Type करें। 
2 . आप के पास एक ऐसी Window Open होगी।


अब आप जहां मैंने Red sign बना रखा वहां पर Click करते रहे। और मैंने इस Browser में पहले ही अपना Email Login कर रखा है। अगर आप ने नहीं किया है तो कर ले।
अगर आप को कही से भी अगर कोई Step समझ नहीं आता है या कोई और Problem आती यही तो आप comments के जरिए हम से कुछ भी पूछ सकते है।  













आप यह पर वो Files Select करें जो आप अपने Account में सेव करना चाहते है।

NOTE :- आप पहले अपने सभी Documents Scan कर के किसी भी Folder में Save रखे।          



         


            प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।           

बिना Software के PC में चलाए Whatsapp . Very Simple !!!!! (Run the Whatsapp in your PC Without Software .

अगर आप PC Use करते है आप को बार - बार फ़ोन उठाकर अपना whatsapp check करने की जरूरत नहीं। क्योकि आप किसी Browser में अपना whatsapp चला सकते है। जो बलकुल आसान है।
- आप किसी भी Browser में google open करें और whatsappweb.com search करें या फिर आप इस लिंक से आप open कर सकते है। whatsapp on PC   

- आप के पास ये screen open होगी।    
         
                       
- एक बार आप अपने Phone में Whatsapp Open करें। Whatsapp Web के Option पर click करे और अपनी PC screen से code को Scan करें।
- कुछ की Seconds के बाद आप अपने whatsapp account को PC screen पर देखेंगे और आप उसे आसानी से चला सकते है।
-अब आप को बार - बार Phone उठा कर whatsapp check करने की जरूरत नहीं है। आप वो हर काम आसानी से अपने PC whatsapp से कर सकते है जो आप Phone whatsapp से करते है। बिना software download किए।                          


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading