Showing posts with label सामाजिक मुद्दे और आपकी राय |. Show all posts
Showing posts with label सामाजिक मुद्दे और आपकी राय |. Show all posts

जाने, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो क्या होगा परिणाम ???



अगर किसी भी हाल में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है तो उसका अंजाम केवल भारत और पाकिस्तान को नही बल्कि पूरी दुनिया को भुगतना होगा . क्योकि अगर भारत और पाकिस्तान केवल आधे परमाणु बम का भी बटन दबा देते है तो केवल एक झटके में दोनों देशो के लोग तो मारे ही जाएगे साथ में उन परमाणु बम से निकलने वाली गैस से ओजोन परत पर बहुत जयादा असर पड़ेगा . जिसके कारण UV Ray's सीधे पृथ्वी आने लग जाएगी और फिर उनसे होने वाली तबाही को आप शायद सोच सकते है .

भूख तो मिट जाएगी लेकिन पोषण का क्या होगा ???



हमारे देश में जनसंख्या वृद्धि दर को देखते हुए अनुमान लगया जाता है हमारे की 2050 तक लगभग 10 अरब पहुच जाएगी , इतनी बड़ी आबादी को खाद्य सुरक्षा के बनाए रखने के लिए पैदावार को दोगुना करना बहुत जरूरी है और आजकल बिकने वाले बीज , कीटनाशक और उर्वरक की सहयता से ऐसा शायद कुछ क्षेत्रो में Possible भी हो चुका  है लेकिन उस दोगुनी उपज में पोष्टिक तत्वों की बहुत ज्यादा कमी पाई गई है जिसके कारण वहा की आबादी को बहुत ज्यादा प्रभावित होना पड़ा है .

स्वच्छ भारत का सर्वेक्षण



देश को साफ सुथरा बनाकर इसकी छवि को चमकने के मकसद से शुरू किए गए स्वच्छ भारत का अभियान को लगभग दो साल पुरे होने वाले है . हलाकि इस अभियान का अभी - अभी शुरूआती चरण है क्योकि जहाँ तक मेरा ख्याल है पहले कभी सरकार और जनता ने मिलकर कम करने की नही सोची है लेकिन जो स्वच्छता अभियान है उसको लेकर लोगो में भी पूरा जोश दिखाई दे रहा है और सरकार लोगो से भी आगे है जनता के तो कोई आंकड़े अभी तक हमारे पास नही है लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए है और उनका शायद फायदा भी मिलेगा .

सिन्धु नदी ( भारत, पाकिस्तान और चीन )



सिन्धु नदी 4 देशे में से होकर जाती है पहले आता है चीन जिसके अंदर सिन्धु नदी का केवल 8% भाग है . फिर आता है भारत जिसके अंदर सिन्धु का 39% हिस्सा है . और अब नंबर आता है पकिस्तान का फ़िलहाल पाकिस्तान सिन्धु नदी का 47% भाग प्रयोग करता है . और अफगानिस्तान में केवल 6% है .
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading