स्वच्छ भारत का सर्वेक्षण



देश को साफ सुथरा बनाकर इसकी छवि को चमकने के मकसद से शुरू किए गए स्वच्छ भारत का अभियान को लगभग दो साल पुरे होने वाले है . हलाकि इस अभियान का अभी - अभी शुरूआती चरण है क्योकि जहाँ तक मेरा ख्याल है पहले कभी सरकार और जनता ने मिलकर कम करने की नही सोची है लेकिन जो स्वच्छता अभियान है उसको लेकर लोगो में भी पूरा जोश दिखाई दे रहा है और सरकार लोगो से भी आगे है जनता के तो कोई आंकड़े अभी तक हमारे पास नही है लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए है और उनका शायद फायदा भी मिलेगा .

जुर्माना किस चीज पर और कितना :----


  • 5000 रूपए , अगर कोई भी प्लास्टिक के थैले और पोलोथिन प्रयोग करता है तो उसको 5000 रूपए का जुर्माना भुगतना पड़ेगा  .
  • 200 - 5000 रुपाए , अगर कोई खुले में कचरा फैलता है तो उसको 200-5000 रूपए तक जुर्माना भरना पड़ सकता है .
  • 200 रूपए, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर 200 रूपए का जुर्मना भरना पद सकता है .

अगर आप सफाई अभियान से संबंधित कोई भी विचार  हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आपका स्वागत है आप कमेंट्स के जरिए आपने विचार हमारे साथ शेयर कर सकते है .





प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading