जाने, Computer & Mobile Phones में RAM क्यों यूज़ होती है |




अगर आप इस Question का Answer एक लाइन में जानना चाहते है तो RAM का यूज़ फ़ास्ट Working के लिए किया जाता है | तो अब यहाँ से ये एक और Question बनता है की RAM से आपका Computer & Mobile Fast Work कैसे करता है |

जब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन को कोई भी कमांड देते है तो CPU उस कमांड को Read करता है और Hard-Disk से Search करके जानता है की इस कमांड से क्या काम होना चाहिए | अब आपकी Hard-Disk का साइज़ 1 TB या 500 GB होता है आपके मोबाइल फ़ोन में Hard-Disk का साइज़ 16 GB OR 8 GB होता है तो इतने बड़े साइज़ के हार्ड-डिस्क से आपकी कमांड के Work को Search करके और उसको आगे Proceed करने में CPU बहुत ज्यादा टाइम और  Work करना पड़ता लेकिन जब आप किसी कमांड को बार - बार यूज़ करते है तो CPU उन कमांड्स को RAM में सेव कर लेता है RAM में से डाटा तो Read करके और आपकी कमांड्स के फंक्शन को सर्च करने में टाइम और वर्क काफी कम करना पड़ता है क्योकि RAM का साइज़ Hard-Disk की अपेक्षा बहुत छोटा होता है साइज़ छोटा होने के साथ-साथ RAM , Hard-Disk से बहुत ज्यादा फ़ास्ट Work करती है क्योकि आपने देखा होगा की 500 GB की हार्ड डिस्क का Price लगभग 1200 रूपए से शुरू होता है लेकिन अगर आप 4 GB RAM का Price देखोगे तो वो भी 1800 रूपए से स्टार्ट होता है | आप निचे पिक्चर में देख सकते है :----


ये जो Hard - Disk और RAM के price और दोनों के साइज़ का जो फर्क है केवल इनकी स्पीड के कारण है | CPU को RAM से डाटा को Search करने में काफी आसानी होती है और साथ में टाइम भी काफी कम लगता है इसकी कारण हमारे क्प्म्पुटर और मोबाइल फोंस में RAM का यूज़ होता है | ताकि हमारा कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन Fast Work कर सके |

In English 


Let us take simple example of why RAM is used by the computer. When the CPU loads an applications Program, such as as a word processing into memory, it facilitates the application program to work as speedily and efficiently as possible. The process begins when the user enters a command from the keyboard. The CPU interprets the command and instructs the hard disk to 'load' the command or program into main memory. Once the data id loaded into memory, the CPU is able to access it much quickly. The reason behind this in that main memory is much faster than secondary memory.





प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading