सरकार एक ऐसी स्कीम लेकर आने वाली है जिसके तहत आप किसी भी वर्ग से सम्बंदित हो आप ले सकते है बिना पैसे दिए बिहली कनेक्शन जिसकी सहयता से देश का हर नागरिक बिजली से सकेगा और मासिक क़िस्त की सहयता से बिजली कनेक्शन के पैसे सरकार के दे सकेगा .
सरकार ने ये फैसला इस लिए लिया है ताकि अगले 3 सालो में हर घर को बिजली कनेक्शन से जोड़ने का सपने पूरा किया जा सके . असल में बात ये सामने आई थी की कई राज्यों में बिजली पहुचने के बाद भी पैसे ना होने की वजह से बिजली कनेक्शन नही ले पा रहे थे | गोयल ने बताया की अभी पुरे देश में बिजली कनेक्शन लेने के लिए ओसतन 4000 रूपए से लेकर 6000 रूपए का शुल्क लगता है और बहुत से परिवारों के लिए इतने पैसे चुकाना भारी हो जाता है . अब राज्यों की तरफ से जो स्कीम आएगी उसके अनुसार अब समान्य परिवार वालो से भी कोई फ़ीस नही ली जाएगी . इसके लिए राज्यों को अलग से कर्ज मिलेगा . और बाद में सरकार ग्रहको से बिल के साथ क़िस्त के रूप में फ़ीस ले लेगी ..
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment