यदि समय रहते एंटी - रेबीज का टिका लगवा लिया जाए तो इस जानलेवा बीमारी का 100% इलाज हो सकता है . और वैसे भी यह टीकाकरण सरकारी हस्पतालो में बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कुछ भी Pay नही करना पड़ता . लेकिन ऐसा होने के बावजूद भी लोग लापरवाही करते और इसको अनदेखा कर देते है . जिसका परिणाम आपके सामने है हमारे देश में हर साल लाखो लोग रेबीज के कारण मरते है जिसका कारण केवल उनकी लापरवाही है .
संक्रमण के लक्षण :
- बुखार आना .
- अवसाद
- मरोड़ और अत्यधिक लार आना .
- पानी से डर लगना
कैसे करे बचाव :
- यदि जानवर ने गर्दन से उपर कट रखा है तो तुरंत टिका लगवाए
- पैर में काटने पर टिका लगवाने के लिए पर्याप्त समय होता है
- काटने गए स्थान से तुरंत साबुन से साफ करे .
- काटा गया स्थान सर से जितना दूर होगा उतनी ही देर बाद दिमाग पर असर करेगा .
कुछ आंकड़े आपके सामने निन्मलिखित है :
- 20,000 मोत हर साल भारत में रेबीज के कारण होती है .
- 40% बच्चे इसका शिकार होते है .
- जिनमे से 70% लडके होते है
- 99% इस रोग का कारण कुते होते है .
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।