आज के समय में जितना मुश्किल जॉब पाना है उससे भी कही ज्यादा कठिन है अच्छी पर्सनालिटी और अपनी पहचान बनाना . और हर कोई ऐसा करना चाहता है जिस कारण ये प्रतिस्पर्धा कड़ी हो जाती है .इसके लिए सबसे पहले जरूरी है की आप
अपडेट रहे :
सबसे पहले आपके लिए जरूरी है की आप जिस क्षेत्र से जुड़े है आपको उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए और आजकल लगभग हर चीज कंप्यूटर से जुडी है तो अगर आपके काम में आने लायक कोई चीज कंप्यूटर पर है तो आपको उसका पूरी तरह पता होना चाहिए जिससे ये पता चलेगा की आप हर नई चीज को सिखने के लिए उत्सुक है इसके साथ अपने काम से रिलेटेड अप्प्स भी अपने फ़ोन में जरुर रखे .
ड्रेस सेंस ;
आज के समय में लोग अलग दिखने के लिए कुछ भी करने के लिए Ready है . लेकिन कई बार क्या होता है कई लोग अलग दिखने के कुछ ज्यादा ही कर बैठते है और और बिलकुल सही नही है आप सभ्य और अपने Office के हिसाब से रहे .
दुसरो से बात करने का तरीका :
ये भी एक important पार्ट है किसी के लिए अपनी पेर्सेनोलेटी बनाने का आप जब कभी भी और किसी से भी बात करे तो आपकी बात में दम होना चाहिए आपकी बात सुनते ही सामने वाला आपके बारे में सोचने के लिए मजबूर होना चाहिए . या फिर आप चुप ही रहे तो अच्छा है .
आज मै आपको बस इतना ही बताना चाहुगा क्योकि अक्सर मै देखता हूँ की कई लोग बात को पढ़ते या सुनते तो ज्यादा पॉइंट्स या लंबी बात होने के कारण भूल जाते है जिसका कोई फायदा नही होता इसी कारण मै आज आपको केवल तीन ही पॉइंट्स बताना पसंद करुगा ताकि आपको अच्छी तरह याद रहे और आप इनको अपने उपर अप्लाई कर सके अगर आप इन 3 पॉइंट्स को भी अपने उपर अप्लाई कर लेते है तो आप अच्छा खासा फर्क अपने अंदर महसूस करगे .
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment