
किसी भी देश में जहा पर बहुत सी जातियाँ,भाषयी तथा अनेको धार्मिक समूह के लोग रहते हो वहां पर सत्ता का बटवारा या साझेदारी जरूरी हो जाती है . और यह न केवल देश के सभी जातीय, धार्मिक,तथा भाषयी समूहों को प्रतिनिधित्व देता है बल्कि यह देश में राजनितिक स्थिरता को भी कायम रखता है