भूख तो मिट जाएगी लेकिन पोषण का क्या होगा ???



हमारे देश में जनसंख्या वृद्धि दर को देखते हुए अनुमान लगया जाता है हमारे की 2050 तक लगभग 10 अरब पहुच जाएगी , इतनी बड़ी आबादी को खाद्य सुरक्षा के बनाए रखने के लिए पैदावार को दोगुना करना बहुत जरूरी है और आजकल बिकने वाले बीज , कीटनाशक और उर्वरक की सहयता से ऐसा शायद कुछ क्षेत्रो में Possible भी हो चुका  है लेकिन उस दोगुनी उपज में पोष्टिक तत्वों की बहुत ज्यादा कमी पाई गई है जिसके कारण वहा की आबादी को बहुत ज्यादा प्रभावित होना पड़ा है .



पैदावार बढ़ने के नुकसान :----

ऐसा पढना अच्छा तो नही लगता लेकिन ये वो सच है जिसको आप भी मना नही कर सकते और समय के चलते पैदावार बढती और पोष्टिकता कम होती जा रही है . और वहा पर रहे लोगो पर इसको बहुत भूरा असर पड़ा है जिसमे से कुछ निम्न्सिखित प्रकार से है --------------
  • 75 करोड़ लोग वंछित है पोष्टिक आहार से //// 
  • लगभग 2 अरब लोग मोटापे का शिकार है .
  • रसायनों के प्रयोग से संक्रमक रोगों बहुत ज्यादा तेजी से फ़ैल रहे है . 
  • लोगो में खून के कमी होती जा रही है 
  • शरीर कमजोर हो जाता है .

क्या आपके पास कोई ऐसा तरीका जिसकी सहयता से पैदावार भी ज्यादा हो और पोष्टिक तत्व भी भरपूर हो ??


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading