मै आपको बताना चाहता हूँ की कोई भी आदमी जो आपका रिज्यूम चेक कर रहा वो एक रिज्यूम को चेक करने में केवल 6-10 सेकंड ही लगता है क्योकि 1 जॉब के लिए उसके पास कम से कम 100 रिज्यूम आ जाते है ऐसे हालत में हर रिज्यूम को बारीकी से देख पाना उसके लिए Possible नही होगा तो आपको ऐसा रिज्यूम बनाना है जो केवल एक नजर में आपके बारे से सब कुछ सामने वाला समझ जाए . आपको मै कुछ टिप्स बताता हूँ जो आपके रिज्यूम बनाने में काम आएगी ..
रिज्यूम की Starting में आप अपनी स्किल और उस क्षेत्र से जुड़े अनुभव के बारे में बताए . और आप हर बात को शॉर्टकट में लिखे क्योकि आपके रिज्यूम को बारीकी से पढने का समय चेकर के पास नही होता . और आप कुछ पॉइंट्स निचे लिख रहा हूँ जिनका आपने रिज्यूम के अवश्य जिक्र करना है ..
करियर प्रोफाइल
वर्क एक्सपीरियन्स
एजुकेशन
कांटेक्ट डिटेल
ये चार पॉइंट्स आपने अपने रिज्यूम में जरुर डालने है नही तो आपका रिज्यूम किसी भी काम का नही होगा ...
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment