सिन्धु नदी 4 देशे में से होकर जाती है पहले आता है चीन जिसके अंदर सिन्धु नदी का केवल 8% भाग है . फिर आता है भारत जिसके अंदर सिन्धु का 39% हिस्सा है . और अब नंबर आता है पकिस्तान का फ़िलहाल पाकिस्तान सिन्धु नदी का 47% भाग प्रयोग करता है . और अफगानिस्तान में केवल 6% है .
पाकिस्तान की 16 करोड़ जनसख्या इस नदी के पानी पर आश्रित है . और 2.1 हेक्टेयर जमीन का 80% भाग इस नदी के पानी से सिंचा जाता है . जिसका मतलब ये है की अगर पाकिस्तान सिन्धु नदी पर आश्रित है .
पड़ोसी देश पाकिस्तान से हुआ सिन्धु जल समझोता 56 साल पुराना है और दोनों देशो के बीच खटास आने के कारण कई बार इस International जल संधि की समीक्षा हुई है लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर है . जिसके चलते भारत सरकार चाहती है वह अपने हिस्से के पानी को पूरी तरह से प्रयोग करे
और विशेषज्ञो का मानना है की अगर भारत ऐसा भी करता है हो पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी .
ऐसा करने से चीन पर असर :---
भारत और पाकिस्तान की तरह चीन में भी जल संधि पर हस्ताक्षर नही किया है . सिन्धु नदी तिब्बत से निकलती है जो चीन का हिस्सा है .और ऐसी स्थिति में अगर चीन सिन्धु नदी को मोड़ने का कदम उठता है तो भारत का पानी 36% कम हो जाएगा . और ऐसा होने पर भारत पर भी गहरा असर पड़ेगा .
अब आप यह पूरा मसला शायद समझ चुके है | ऐसे में आपकी क्या राय कोन सही है और कोन गलत है और किसको क्या करना चाहिए .
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।