कही आप ऐसी पड़ोसन/पड़ोसी तो नही है ?




ये बात बिलकुल सच है की अगर आप घर से बाहर रहे है तो आपके पड़ोसी ही आपके सबसे पहले साथी होते है | मित्रो और रिश्तेदारो के से साथ - साथ पड़ोसी का रिश्ता भी बहुत खास होता है और उसकी देखभाल भी बड़ी बारीकी से करनी पडती है अगर आप एक लंबे समय के लिए उनके साथ रहना चाहते है तो आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा कही ऐसा ना हो की आप अपने पड़ोसियों के लिए सिरदर्द बन जाए | बहुत से रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का कहना है की पड़ोसी उस समय सिरदर्द बन जाते है जब वो जरूरत से ज्यादा उनके साथ जुड़ जाते है कही आप भी जाने - अनजाने में ऐसा तो नही करते जिससे आप आपने पड़ोसियों के लिए सिरदर्द बन जाए |पढ़िए निचे दिए गए कुछ खास टिप्स :---




  • जब पड़ोसी के सोने का टाइम हो और आप उस समय भी उनके दरवाजे पर दस्तक तो नही देते | 
  • कही हर समय आप गार्ड की तरह उनकी गतिविधियों पर निगाह तो नही रखते | चाहे तो आपके काम की हो या नही |
  • घर से बाहर किसी सार्वजनिक स्थान पर मिलने पर देर तक बाते करने की कोशिश करना फिर चाहे उनके साथ कोई मेहमान क्यों ना हो |
  • और बात करते समय उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में गहराई से पूछना |
  • बार - बार किचन का समान या कोई और छोटा -- मोटा सामान खतम होने पर आप अपने पड़ोसी से  मागने तो नही जाते | 
  • पड़ोसी के News Paper या Books को उन से पहले क्या आप तो नही पढ़ते |
  • घर में TV होने के बाद भी अपने मनपसन्द Serial आप उन्ही के ड्राइंग रूम देखते हो क्या ?
  • किचन का कोई काम या सिलाई - बुनाई का कोई काम हो तो कही पड़ोसी का घर ही आपकी प्रयोगशाला तो नही है ?
अगर आपने आज तक उपर लिखी गई बातो पर कभी कोई ध्यान ना दिया हो तो एक अच्छे पड़ोसी बनने के लिए आप आज से ही इन सभी बातो का बारीकी से बिना किसी को पता लगे आपको ध्यान रखना होगा  |


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading