एक बड़े होटल में नवविवाहित जोड़े के स्वागत में खाने का कार्यक्रम चल रहा था | एक लंबी सी लाइन में विभिन्न प्रकार के खाने आइटम्स सजा रखे थे | एक व्यक्ति एक तरफ से खाने का स्वाद लाता हुआ आ रहा था | उसके स्टार्टिंग के 4-5 आइटम्स को बड़ी जल्दी - जल्दी खाया | लेकिन अब जैसे - जैसे आगे बढ़ रहा था तो हर आइटम में कोई ना कोई कमी निकलने लगा | ठीक ऐसे ही एक व्यक्ति दूसरी साइड से भी आ रहा था | दोनों बिच में आ कर मिल गए | और दोनों में बहस हो गई की मेरी साइड के आइटम ज्यादा अच्छे थे | दोनों में से कोई एक दुसरे की मानने को तयार नही था |
फिर एक समझदार व्यक्ति के उनको समझाया की आइटम्स दो साइड ही अच्छे है लेकिन फर्क आप दोनों में है | दोनों एक साथ बोले " क्या मतलब है आपका ?" समझदार व्यक्ति ने कहा की आइटम्स दोनों साइड अच्छे थे लेकिन जब तक आप लोगो को भूख थी तब तक आपको आइटम्स अच्छे लगे लेकिन जैसे - जैसे आपका पेट भरता गया आपको आइटम्स बुरे लगने लगे |
ये सुनते ही दोनों सहमत हो गए
दोस्तों ये स्टोरी आपसे शेयर करने का मेरा यही मोटिव है की आप भी लाइफ में ऐसी बातो का ध्यान रखे | और अपने आप को कही ना कही समझदार साबित करे |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment