दोस्तों 500 और 1000 के नोट बंद होने के कारण कैश की बहुत दिक्कत आती है हर किसी के पास कैश नही होता जिसके कारण उसको बहुत सी दिक्तो का सामना करना पड़ता है | लेकिन अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन की थोड़ी अच्छी जानकारी है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही पैसा ट्रान्सफर कर सकते है | युपीआइ मतलब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये यूजर आसानी से पैसो का लें दें कर सकता है | अब तक लगभग 21 बैंको ने इसको लाइव किया है | इसका प्रयोग करके आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों बिना बैंक डिटेल्स के पैसा भेज या मगवा सकते हो |
कैसे करे इस्तेमाल -----
ये ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है | डाउनलोड करने के बाद आपको बैंक अकाउंट और आधार कार्ड के साथ जोड़ना होगा | और इसके जरिये आप एक दिन में 50 रूपये से लेकर 1 लाख रूपए तक ट्रांसफर कर सकते है | पैसे भेजने के लिए आपको रिसीवर की यूनिक ID ( E-Mail, Mobile Number OR Aadhar ) का पता होना चाहिए | पेमेंट भेजने से पहले ऐप आपसे Verifaction code मागेगा | और आपकी पेमेंट कम्पलीट हो जाएगी |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment