आजकल हर कोई नेट बैंकिंग कर रहा और ये जरूरी भी है क्योकि नेट बैंकिंग आपके बहुत सारे काम आसन कर देती है | आपको बार - बार बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ते | लेकिन बहुत से लोग जो इन्टरनेट और कंप्यूटर यूज़ में एक्सपर्ट है वो आज कल बहत से लोगो के अकाउंट को हैक कर लेते और और लोगो को बहुत ज्यादा नुकसान होता | लेकिन वो लोग जब केवल उसी समय हमारे अकाउंट को हैक कर सकते जब हम कोई गलती कर बैठते है और उन्हें हमारे अकाउंट को हैक करने का मोका मिल जाता है | आज मै आपको कुछ टिप्स बताना चाहता जिनको फॉलो करके आप हैकिंग से बच सकते है |
सुरक्षित नेटबैंकिंग के लिए टिप्स :---
- नेट बैंकिंग करते समय आप Randomly अपने अकाउंट का पासवर्ड change करते रहे |
- आप कभी भी नेट बैंकिंग सार्वजनिक कंप्यूटर पर यूज़ ना करे और कभी इमरजेंसी में करना भी पड़ जाए तो Browsing History और Cache को Clean करना ना भूले |
- बैंक कभी भी Phone Call, SMS या E-Mail के Through ATM PIN, Date Of Birth जैसी Personal Information नही मांगता | और कभी भी आगर आपको इस तरह का कोई Phone Call, SMS या E-Mail आए तो तुरंत बैंक से Contact करे |
- अगर आप अपने पर्सनल PC से नेट बैंकिंग करते है तो उसके अंदर हमेशा Payed औरलिंस्सेस वाला Antivirus जरुर रखे |
- नेट बैंकिंग में ध्यान रखे की URL https:// लिखा तो इसका मतलब है यह वेबसाइट सुरक्षित है |
- हमेशा Browser के Address बार में जाकर ही अपना URL टाइप करे |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment