आजकल मोटापे की बीमारी लगातार बढ़ रही है और बहुत सी जगहों पर देखने को मिलता है की मोटे लोगो का मजाक उड़ाया जाता है | और आपने भी ऐसा होता देखा होगा लेकिन ऐसा करने से आपको अंदाजा भी नही है की क्या हो सकता है
| क्योकि एक तजा शोध में बात सामने आई है की मोटे लोगो का मजाक उड़ने से उनके शरीर में तनाव की संभावना 2 गुना तक बढ़ जाती है और आप तो जानते ही है की तनाव कीतनी बीमारियों की जड़ है मोटे लोगो का मजाक उड़ने से या उनके साथ भेदभाव करने से आपको तो केवल कुछ देर का मजा मिलाता है लेकिन मोटे लोगो का लगातार इस प्रकार के तनाव में रहने से दिल की बीमारी,शुगर और अन्य तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है तो आपसे Request है की आपने मजे के लिए किसी दुसरे की सेहत के साथ खिलवाड़ ना करे | वैसे तो ये बात आपको बहुत Normal लगती होगी लेकिन अगर आप आपना व्यवहार अच्छा कर लेते है तो शायद कोई ग़लत बात भी नही होगी |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment