पिछले कई सालो से मैनेजमेंट की पढाई काफी लोकप्रिय है . यंहा तक की स्टूडेंट्स तकनीकी कोर्स करने के बाद मैनेजमेंट की पढाई करते है और कम्पनी में जॉब करना पसंद करते है . भारत में मैनेजमेंट की पढाई एक दम से आ गई और बहुत पोपुलर भी हो गई . कुछ समय पहले पेरेंट्स जहाँ अपने बच्चो को डॉक्टर, वकील या इजीनियर बनाना पसंद करते थे लेकिन आज के समय में उनकी भी सोच में भी परिवर्तन आया है वो अपने बच्चो को प्रोफेशनल कोर्स करना ज्यादा पसंद करते है .
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।