Alert ! कही आप फिशिंग का शिकार तो नही हो रहे ?



शायद आप जानते ही होगे की साईबर क्राइम की दुनिया में फिशिंग (Mail) और विशिंग (Phone Call) सबसे जाने माने अपराध है . एक रिसर्च से पता चला है की दुनिया में 2015 के अनुसार साईबर क्राइम पर 30 अरब डॉलर की सालाना लागत आ रही है . और सम्भावना है की यह लागत 2021 में 60 अरब तक पहुच जाएगी . हर सेकंड Online रहने वाले 12 लोग इसका शिकार बनते है . और इसके अनुसार 10 लाख लोग हर रोज ठगे जाते है .
और सबसे चोकने वाली बात यह है की दुनिया में भारत का 4th स्थान है . पिछले साल इससे देश में 9 करोड़ Dollar का नुकसान हुआ है .
कंपनियों की और से इस धोखाधड़ी से बचाव के लिए काफी पैसे लगाए जाते है . लेकिन ऐसा करने से कोई खास फर्क दिखाई नही दे रहा . इससे बचने के लिए जरूरी है ग्रहको को भी थोडा जागरूक होना होगा . सबसे पहले तो एजेंसियों के द्वारा बनाए गए नियमो का पालन करना होगा .

जिनमे से कुछ निम्नलिखित है :-

    • कोई भी कंपनी ग्रहक से खाते या Pasward की जानकारी नही मागेगी . 
    • और न ही Security Question का vitrification  करने को कहे गी .
    • और किसी भी तरह का संदेहस्पद e-mail या SMS आने पर कंपनी से संपर्क करे .




      पिछले कुछ सालो में दुनिया ने जिस पैमाने पर नुकसान झेला है वह ये समझने के लिए काफी है की दुनिया किस रफ्तार से बदल रही है .यह समझना बहुत जरूरी है हम 10 सबसे बड़े Globl खतरों में से एक का सामना कर रहे है . यदि हर व्यक्ति यह समझ ले की क्या सही है और क्या गलत तो हम इस समस्या का शिकार होने से बच सकते है .





प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading