एक बड़े होटल में नवविवाहित जोड़े के स्वागत में खाने का कार्यक्रम चल रहा था | एक लंबी सी लाइन में विभिन्न प्रकार के खाने आइटम्स सजा रखे थे | एक व्यक्ति एक तरफ से खाने का स्वाद लाता हुआ आ रहा था | उसके स्टार्टिंग के 4-5 आइटम्स को बड़ी जल्दी - जल्दी खाया | लेकिन अब जैसे - जैसे आगे बढ़ रहा था तो हर आइटम में कोई ना कोई कमी निकलने लगा | ठीक ऐसे ही एक व्यक्ति दूसरी साइड से भी आ रहा था | दोनों बिच में आ कर मिल गए | और दोनों में बहस हो गई की मेरी साइड के आइटम ज्यादा अच्छे थे | दोनों में से कोई एक दुसरे की मानने को तयार नही था |
आजकल हर कोई नेट बैंकिंग कर रहा और ये जरूरी भी है क्योकि नेट बैंकिंग आपके बहुत सारे काम आसन कर देती है | आपको बार - बार बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ते | लेकिन बहुत से लोग जो इन्टरनेट और कंप्यूटर यूज़ में एक्सपर्ट है वो आज कल बहत से लोगो के अकाउंट को हैक कर लेते और और लोगो को बहुत ज्यादा नुकसान होता | लेकिन वो लोग जब केवल उसी समय हमारे अकाउंट को हैक कर सकते जब हम कोई गलती कर बैठते है और उन्हें हमारे अकाउंट को हैक करने का मोका मिल जाता है | आज मै आपको कुछ टिप्स बताना चाहता जिनको फॉलो करके आप हैकिंग से बच सकते है |
कैशलेस पेमेंट्स के लिए Most Used ऐप Paytm का प्रयोग कर सकते है इसके लगभग 15000000 यूजर है | इसके जरिये आप मोबाइल रिचार्ज, बलेंस ट्रान्सफर, DTH Recharge, बिजली बिल आदि का भुगतान कर सकते है | Paytm के जरिये आप किसी के भी अकाउंट में पैसे भेज सकते है आपको रिसीवर का मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर पता होना चाहिए |
दोस्तों 500 और 1000 के नोट बंद होने के कारण कैश की बहुत दिक्कत आती है हर किसी के पास कैश नही होता जिसके कारण उसको बहुत सी दिक्तो का सामना करना पड़ता है | लेकिन अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन की थोड़ी अच्छी जानकारी है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही पैसा ट्रान्सफर कर सकते है | युपीआइ मतलब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये यूजर आसानी से पैसो का लें दें कर सकता है | अब तक लगभग 21 बैंको ने इसको लाइव किया है | इसका प्रयोग करके आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों बिना बैंक डिटेल्स के पैसा भेज या मगवा सकते हो |