पत्नी पर निबन्ध ...


मास्टर जी : पत्नी पर निबन्ध लिखो |
छात्र : पत्नी पर निबन्ध 

पत्नी नामक प्राणी भारत सहित पुरे विश्व में बहुतायत पायी जाती है |


प्राचीन समय में यह भोजन शाला में समान्यत पाई जाती थी , लेकिन वर्तमान समय में यह शौपिंग माल्स, सिनेमा माल्स और रेस्तरा के नजदीक अधिक पाई जाती है | 

पहले इस प्रजाति में लंबे बाल, सुंदर आकृति समान्यत पाई जाती थी , लेकिन अब छोटे बाल, कृत्रिम सफेद मुख, रक्त के समान लाल होठ समान्य रूप से देखे जा सकते है |

इनका मुख्य आहार पति नामक मूक प्राणी होता है | भारत में इन्हें धर्मपत्नी, भाग्यवती लक्ष्मी आदि नमो से भी जाना जाता है |

अधिक बोलना, अकारण झगड़ा करना, फालतू खर्च करना आदि इस प्रजाति के मुख्य लक्ष्ण है | 

इतना पढ़ते ही मास्टर जी की आँखों में आंसू आ गए | उन्होंने बालक को गले से लगा लिया .....

आपका इस बारे में क्या ख्याल है ......


No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading