
मेरी आप से विनती है की आप अपने आप के लिए नहीं बल्कि उन लोगो के लिए थोड़ा सभल कर काम कीजिए जो आप के बिना अधूरे है। , जो आप के बिना नहीं रह सकते। , जो लोग आप से बहुत प्यार करते है। , जो केवल आप को देख कर जीवन जी रहे है। उनके लिए अपनी जिंदगी को संभाल कर रखना।
जिंदगी बड़ी अनमोल है दोस्तो ये बार बार नहीं मिलती मैं ये नहीं कहता की आप कुछ करना ही छोड़ दे। नहीं , मैं तो ये कहता हूँ की आप लाइफ में हर काम करें लेकिन कुछ नियमों व बड़ो की बातो को ध्यान में रखते हुए। जिससे आप का भी काम बन जाए और दूसरों को भी अच्छा लगे। फिर देखना जिंदगी में मजा ही मजा है। चारो तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ है।
उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो लाइक जरूर करें ताकि मैं आप के लिए ऐसे ही लिखता रहु। और कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव अवश्य दे।
No comments:
Post a Comment