इसका कारण ये है की गंगा नदी हिमालय में स्थित गंगोत्री से निकलती है। वह से यह कुछ खास किस्म के गंधक , खनिज पदार्थ तथा पेड़ पौधों से विशेष किस्म के रसायनों को अपने साथ ले आती है और इसी कारण इसका पानी जल्दी खराब नहीं होता। और हमारे भारत में गंगाजल को पवित्र जल मन जाता है। जिस कारण इस जल को और बहुत से कामो में इसका प्रयोग किया जाता है।
प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।