हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाया मानदेय, जानें कितनी हुई वृद्धि...........

हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाया मानदेय, जानें कितनी हुई वृद्धि



हरियाणा सरकार ने डीसी रेट पर कार्यरत कच्चे कर्मचारियों के मानदेय में इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी 1 मार्च 2019 से 29 फरवरी 2020 तक प्रभावी रहेगी।


 मानदेय में वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू करने के जारी कर दिए गए हैं। अकुशल श्रेणी के कर्मचारियों को अब 12710 रुपये के बजाए 13727 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

पार्ट टाइम मानदेय 7625 रुपये से बढ़ाकर 8236 रुपये कर दिया गया है। रोजाना मानदेय 490 रुपये के बजाए अब 528 रुपये मिलेगा। अर्धकुशल कर्मियों को 14020 की बजाए 15142 रुपये मानदेय मिलेगा।

 इनका पार्ट टाइम मानदेय 8412 रुपये से बढ़ाकर 9085 रुपये किया गया है। जबकि रोजाना मानदेय 540 के बजाए 582 रुपये देय होगा।  कुशल कर्मियों को अब 15250 के बजाए 16470 रुपये मानदेय मिलेगा। इनका पार्ट टाइम मानदेय 9150 से बढ़ाकर 9882 रुपये कर दिया गया है। रोजाना मानदेय 586 रुपये के बजाए 633 रुपये देय होगा।

फायर फाइटिंग अफसर व इस श्रेणी में आने वाले अन्य कर्मियों को 15580 के बजाए 16826 रुपये मासिक मानदेय के रूप में मिलेंगे। पार्ट टाइम मानदेय 9009 से बढ़ाकर 10096 रुपये कर दिया गया है। रोजाना मानदेय 577 की जगह 647 रुपये रहेगा। ड्राइवर लाइट व्हीकल व ड्राफ्ट मैन को 16320 की जगह 17626  रुपये बतौर मानदेय मिलेंगे।

लोअर डिविजन क्लर्क व इस श्रेणी में आने वाले अन्य ग्रेजुएट कर्मियों को 18364 के बजाए 19833 रुपये, जिम इंस्ट्रेक्टर व अन्य कर्मियों को 17210 के बजाए 18243, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर व श्रेणी के अन्य कर्मियों को 17900 की जगह 18974, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर व इस श्रेणी के अन्य कर्मियों को 19060 के बजाए 20013, इलेक्ट्रिशियन डिप्लोमा होल्डर व इस श्रेणी के अन्य कर्मियों को 19635 की जगह 20813, कुशल राजमिस्त्री प्रथम श्रेणी व अन्य कर्मियों को 20790 की जगह 21830, जेबीटी टीचर, टीजीटी इत्यादि कर्मियों को 24255 की जगह 25468 रुपये, पीजीटी जूनियर प्रोग्रामर, नायब तहसीलदार इत्यादि को 24486 की जगह 25710 रुपये, भाषा संपादक को 24917 की जगह 26163 रुपये, एसडीओ को 28510 की जगह 29365 रुपये, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मासिक अलाउंस 1130 से बढ़ाकर 1220 रुपये कर दिया गया है।

स्वीपर, माली, कुक, वॉटर कैरियर को रोजाना एक घंटे की सेवा के लिए 2330 की बजाए 2516 रुपये व दो घंटे की सेवा के लिए 4160 की बजाए 4493 रुपये, 3 घंटे की सेवा के लिए 5238, चार घंटे के लिए 6237 व 5 घंटे की सेवा केलिए 6858 रुपये मानदेय मिलेगा।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading