दोस्तों ये कुछ चीजे है जो 1 April के बाद महंगी हो जाएगी |
- Mobile Phone के Price में बढ़ोतरी हो सकती है क्योकि Mobile को बनाने के लिए प्रयोग होने वाले बोर्ड पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया गया है |
- कार , मोटरसाइकिल और कॉमर्शियल वाहनों के बीमे में बढ़ोतरी हुई है |
- तम्बाकू , गुटका, पान-मसला पर उत्पादन शुल्क 10% से बढ़ाकर 12% कर दिया है |
- सिगरेट उत्पादन पर 215 से बढ़ाकर 312 रुपए प्रति हजार कर दिया है |
- LED बल्ब भी महंगे होने की सभावना है |
- एलुमिनियम के अयस्क के आयत पर सरकार ने 30% आयत शुल्क लगा दिया है जिसके कारण इससे जुडी हर वस्तु महंगी हो सकती है |
ये पोस्ट पढने के बाद आप कॉमेंट्स के जरिए ये बताना ना भूले की इन वस्तुओ के Price बढने पर आपको कितना मासिक खर्च बढ़ाना पड़ेगा या आपकी नार्मल लाइफ पर क्या असर पड़ेगा |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment