
प्रिय दोस्तों मैं आप को बताना चाहता हूँ की मक्खी के पैरो की बनावट बड़ी ही अजीब होती है। मक्खी का शरीर तीन भागो में विभाजित होता है। सर , धड़ और पेट। बिच के हिस्से में 6 टाँगे होती है और मक्खी केवल अपने पिछले दो पैरो की सहयता से ही चलती है। और मक्खी के हर पैर के नीचे पांच हिस्से होते है जो एक विशेस प्रकार के लिक्वीड से भरे होते है। और यही लिक्वीड छत से चिपकने में इनकी सहयता करता है। जिससे ये छत पर आसानी से चल सकती है।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
No comments:
Post a Comment