दोस्तों अगर आपका कंप्यूटर फील्ड या टेक्नोलॉजी में थोडा सा भी interest है तो आप इस आर्टिकल को जरुर पढ़े क्योकि आज मै इस पोस्ट में बताऊगा की एथिल हैकर कौन होते है हम किसको एथिल हैकर बोल सकते है | अक्सर क्या होता है की जब भी हैकर का सुनते है तो हमारे दिमाग
एकदम से ये बात आ जाता है की कोई भी वह आदमी जो बिना किसी को बताए दुसरे की जानकारी को चुरा लेता है | हम उसको हैकर बोलते है | जो बिलकुल ही गलत बात है | और ऐसा करने पर दंड भी मिल सकता है क्योकि किसी को भी ऐसा करने की Permission नही है |
लकिन दोस्तों एथिल हैकर होते है जो वो हैकिंग तो करते है लेकिन किसी अच्छे काम के लिए और सरकार से Permission लेने के बाद वो लोग ऐसा करते है | जिसको बिलकुल भी गलत नही माना जाता | ऐसे बहुत से लोग होते है जिनका हैकिंग में interest तो होता है लकिन ये एक गलत काम है ये सोच कर वो हैकिंग नही करते | लकिन मै आपको बताना चाहता हूँ की हैकिंग करना गलत बात हो सकती है लेकिंन किसी अच्छे काम के लिए और सरकार की Permission के साथ हैकिंग करना बिलकुल भी गलत नही है |
शायद अब आप हैकर और एथिल हैकर के बारे में फर्क जान गए होगे लेकिन अगर आपका अभी भी कोई सवाल हो तो आप कमेंट या मेल करके आप पूछ सकते है |
Job Scope For a Ethical Hacker Click Here
loading...
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment